IPL 2019: ऑरेंज कैप की रेस में कौन है सबसे आगे, पर्पल कैप के लिए इन गेंदबाजों के बीच है टक्कर, जानें टॉप-10 लिस्ट

IPL 2019 Orange Cap, Purple Cap: आईपीएल सीजन-12 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में कौन से खिलाड़ी हैं सबसे आगे, जानिए टॉप-10 लिस्ट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 1, 2019 05:17 PM2019-05-01T17:17:44+5:302019-05-01T17:17:44+5:30

IPL 2019 Orange Cap, Purple Cap list updated after RCB vs RR match 49 | IPL 2019: ऑरेंज कैप की रेस में कौन है सबसे आगे, पर्पल कैप के लिए इन गेंदबाजों के बीच है टक्कर, जानें टॉप-10 लिस्ट

दिल्ली कैपिटल्स के कगीसो रबादा पर्पल कैप की रेस में हैं सबसे आगे

googleNewsNext

आईपीएल 2019 में अब तक 49 मैच खेले जा चुके हैं और दो टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं। अब बाकी बचे 7 लीग मैचों से प्लेऑफ की बाकी दो जगहों के लिए पांच टीमों के बीच मुकाबला है। आरसीबी की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली इस सीजन की पहली टीम बन गई है। 

आईपीएल 2019 में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच जोरदार जंग देखने को मिली है। लेकिन दो खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जो ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की जंग में अपने बाकी प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे बने रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो इस सीजन में में ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे बन हुए हैं।

IPL 2019: ऑरेंज कैप की रेस में इस बल्लेबाज का दबदबा

सीजन-12 में ऑरेंज कैप की रेस में लंबे समय से सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सबसे आगे बने हुए हैं। हालांकि वॉर्नर वर्ल्ड कप तैयारियों के लिए स्वदेश लौट चुके हैं, लेकिन उनका जलवा ऑरेंज कैप में कायम है और 12 मैचों में 692 रन के साथ वह पहले नंबर पर हैं। 

दूसरे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 520 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर केकेआर के आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने 11 मैचों में 486 रन बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन 12 मैचों में 451 रन के साथ चौथे और आरसीबी के विराट कोहली 13 मैचों में 448 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं। 

IPL 2019: ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-10 बल्लेबाज

1.डेविड वॉर्नर (SRH): 12 मैच-692 रन
2.केएल राहुल (KXIP): 12 मैच-520 रन
3.आंद्रे रसेल (KKR): 12 मैच-486 रन
4.शिखर धवन (DC): 12 मैच-451 रन
5.विराट कोहली (RCB): 13 मैच-448 रन
6.क्रिस गेल (KXIP): 11 मैच-448 रन
7.जॉनी बेयरस्टो (SRH): 10 मैच-445 रन
8.एबी डिविलियर्स (RCB): 12 मैच-441 रन
9.क्विंटन डि कॉक (MI): 12 मैच-393 रन
10.अजिंक्य रहाणे (RR): 13 मैच-391 रन

पर्पल कैप की रेस में दिल्ली का ये गेंदबाज सबसे आगे

पर्पल कैप की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगीसो रबादा 25 विकेटों के साथ सबसे आगे बने हुए हैं। इसके बाद आरसीबी के खिलाफ हैट-ट्रिक लेने वाले राजस्थान के स्पिनर श्रेयस गोपाल हैं, जिन्होंने 18 विकेट झटके हैं। 

इमरान ताहिर और युजवेंद्र चहल 17 विकेटों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी 16 विकेटों के साथ पांचवें नंबर पर हैं। 

IPL 2019: पर्पल कैप की रेस में टॉप-10 गेंदबाज

1.कगीसो रबादा (DC): 12 मैच-25 विकेट
2.श्रेयस गोपाल (RR): 13 मैच-18 विकेट
3.इमरान ताहिर (CSK): 12 मैच-17 विकेट
4.युजवेंद्र चहल (RCB): 13 मैच-17 विकेट
5.मोहम्मद शमी (KXIP): 12 मैच-16 विकेट
6.दीपक चाहर (CSK): 12 मैच-15 विकेट
7.राशिद खान (SRH): 12 मैच-14 विकेट
8.रविचंद्रन अश्विन (KXIP): 12 मैच-14 विकेट
9.जसप्रीत बुमराह (MI): 12 मैच-13 विकेट
10.संदीप शर्मा (SRH): 11 मैच-12 विकेट

Open in app