IPL 2019: इन खिलाड़ियों के बीच है ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने की रेस, जानें कौन आगे और कौन पीछे

आईपीएल के हर मैच के साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों में होड़ बढ़ती ही जा रही है। खिलाड़ियों के बीच इसके लिए टक्कर साफ नजर आ रही है।

By सुमित राय | Updated: April 10, 2019 17:21 IST2019-04-10T17:21:08+5:302019-04-10T17:21:08+5:30

IPL 2019: Orange and Purple Cap standings after Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders Match | IPL 2019: इन खिलाड़ियों के बीच है ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने की रेस, जानें कौन आगे और कौन पीछे

IPL 2019: इन खिलाड़ियों के बीच है ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने की रेस, जानें कौन आगे और कौन पीछे

Highlightsऑरेंज कैप की रेस में डेविड वॉर्नर पहले नंबर है, जिन्होंने 349 रन बनाए हैंकगीसो रबादा ने सीजन में 11 विकेट लिए हैं और पर्पल कैप की रेस में टॉप पर हैंहर मैच के साथ ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों में होड़ बढ़ती ही जा रही है

शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 23वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया। कोलकाता की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी और इसमें अकेले आंद्रे रसेल का योगदान नाबाद 50 रनों का रहा। इस लक्ष्य को चेन्नई ने 17.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

आईपीएल के हर मैच के साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों में होड़ बढ़ती ही जा रही है। खिलाड़ियों के बीच इसके लिए टक्कर साफ नजर आ रही है। बता दें कि हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है।

डेविड वॉर्नर ने इस सीजन में अब तक खेले 6 मैचों में 87.25 की औसत से 349 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्शशतक शामिल है। वहीं पर्पल कैप की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगीसो रबादा नंबर वन पर बने हुए हैं, जिन्होंने 6 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं। रबादा की इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ की थी और 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया था।

ऑरेंज कैप के लिए दावेदार

खिलाड़ीटीमरनस्ट्राइक रेट
डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद349146.63
जॉनी बेयरेस्टोसनराइजर्स हैदराबाद263161.34
आंद्रे रसेलकोलकाता नाइट राइडर्स257212.39
केएल राहुलकिंग्स इलेवन पंजाब217122.59
श्रेयस अय्यरदिल्ली कैपिटल्स215122.85

पर्पल कैप के लिए दावेदार

खिलाड़ीटीमविकेटइकॉनमी रेट
कगीसो रबादादिल्ली कैपिटल्स117.55
इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स95.36
युजवेंद्र चहलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर96.87
दीपक चाहरचेन्नई सुपर किंग्स85.95
श्रेयस गोपालराजस्थान रॉयल्स86.37
Open in app