ऋषभ पंत बने IPL 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, जानें ऑरेंज-पर्पल कैप के दावेदारों की लिस्ट

IPL 2019: आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है।

By सुमित राय | Published: March 27, 2019 6:09 PM

Open in App

दिल्ली कैपिटल्स को अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भले ही दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ऋषभ पंत ने अपनी 25 रनों की पारी खेलकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया। पंत ने 13 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो भी तीन विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए।

आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है। पांच मैचों के बाद ऑरेंज कैप की रेस में ऋषभ पंत के बाद दिल्ली के शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं। वहीं पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज इमरान ताहिर हैं।

ऑरेंज कैप के लिए दावेदार

खिलाड़ीटीमरनस्ट्राइक रेट
ऋषभ पंतदिल्ली कैपिटल्स103257.50
शिखर धवनदिल्ली कैपिटल्स94113.25
डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद85160.37
क्रिस गेलकिंग्स इलेवन पंजाब79168.08
जोस बटलरराजस्थान रॉयल्स69160.46

पर्पल कैप के लिए दावेदार

खिलाड़ीटीमविकेटइकॉनमी रेट
इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स44.83
ड्वेन ब्रावोचेन्नई सुपर किंग्स47.92
रवींद्र जडेजाचेन्नई सुपर किंग्स34.75
हरभजन सिंहचेन्नई सुपर किंग्स36.25
कागीसो रबादादिल्ली कैपिटल्स36.39

कोलकाता-पंजाब के बीच खेला जाएगा छठा मैच

आईपीएल के 12वें सीजन का छठा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 27 मार्च को रात 8 बजे से कोलकाता के इडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीतकर एक-दूसरे के सामने होंगी। कोलकाता की कप्तानी दिनेश कार्तिक कर रहे हैं, वहीं पंजाब टीम की कमान रविचंद्रन अश्विन के हाथ में है।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल ऑरेंज कैपआईपीएल पर्पल कैपऋषभ पंतइमरान ताहिर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या