IPL 2019: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में टॉप पर हैं ये 5 खिलाड़ी, जानें कौन है सबसे आगे

IPL 2019: Orange and Purple Cap Standing: आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है।

By सुमित राय | Published: April 03, 2019 5:35 PM

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे खिलाड़ियों के बीच रनों और विकेट के लिए जंग भी तेज होती जा रहा है। आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है।

बॉल टैम्परिंग में बैन के बाद वापसी करते हुए डेविड वार्नर शानदार फॉर्म में हैं और ऑरेंज कैप की रेस में मजबूती के साथ टॉप पर बने हुए हैं। वॉर्नर अब तक खेले केवल 3 मैचों में ही 253 रन बना चुके हैं और उनके आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक निराशाजनक रहा है लेकिन उनके स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर से बढ़िया गेंदबाजी करते हुए सबसे आगे हैं।

ऑरेंज कैप के लिए दावेदार

खिलाड़ीटीमरनस्ट्राइक रेट
डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद254175.17
जॉनी बेयरेस्टोसनराइजर्स हैदराबाद198166.38
आंद्रे रसेलकोलकाता नाइट राइडर्स159248.43
ऋषभ पंतदिल्ली कैपिटल्स153188.88
संजू सैमसनराजस्थान रॉयल्स140155.55

पर्पल कैप के लिए दावेदार

खिलाड़ीटीमविकेटइकॉनमी रेट
युजवेंद्र चहलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर813.12
इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स68.66
श्रेयस गोपालराजस्थान रॉयल्स611.16
कगीसो रबादादिल्ली कैपिटल्स620.33
ड्वेन ब्रावोचेन्नई सुपर किंग्स610.83
टॅग्स :आईपीएल 2019डेविड वॉर्नरयुजवेंद्र चहलइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या