IPL 2019: 13 गेंदों में 48 रन ठोकने के बाद आंद्रे रसेल का बयान, 'कोई भी मैदान मेरे लिए बड़ा नहीं है'

Andre Russell: अपनी 13 गेंदों में 48 रन की पारी की मदद से कोलकाता को आरसीबी के खिलाफ जीत दिलाने वाले आंद्रे रसेल ने कहा कि मुझे अपनी ताकत पर भरोसा है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 6, 2019 11:49 IST2019-04-06T11:49:32+5:302019-04-06T11:49:32+5:30

IPL 2019: No ground is big enough for me, Says Andre Russell after his firework vs RCB | IPL 2019: 13 गेंदों में 48 रन ठोकने के बाद आंद्रे रसेल का बयान, 'कोई भी मैदान मेरे लिए बड़ा नहीं है'

आंद्रे रसेल ने 13 गेंदों में 48 रन की पारी खेलते हुए दिलाई केकेआर को लाजवाब जीत

आईपीएल 2019 में शुक्रवार (5 अप्रैल) को खेले गए मैच में एक बार फिर से आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स के हीरो बनकर उभरे और अपनी 13 गेंदों की 48 रन की तूफानी पारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिले 206 रन के लक्ष्य के बावजूद 5 विकेट से जीत असंभव लगने वाली जीत दिला दी।

जीत के लिए मिले 206 रन के जवाब में एक समय कोलकाता का स्कोर 15.4 ओवर के बाद 139/4 था, और उसे जीत के लिए 26 गेंदों में 67 रन की जरूरत थी और मैच उसके हाथों से फिसलता नजर आ रहा था, लेकिन रसेल ने पहले मार्कस स्टोइनिस के एक ओवर में तीन और फिर टिम साउदी के ओवर में चार छक्कों समेत कुल 13 गेंदों की पारी में 7 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी की मदद से 5 गेंदें बाकी रहते ही 5 विकेट से इस सीजन की तीसरी जीत दिला दी।

कोई भी मैदान मेरे लिए बड़ा नहीं है: आंद्रे रसेल

अपनी इस जोरदार पारी के लिए मैन ऑफ मैच बने रसेल ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने अंत तक लड़ने का फैसला किया और यही काम आया। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अपनी पावर हिटिंग पर पूरा भरोसा है और कोई भी मैदान मेरे लिए बड़ा नहीं है।

मैन ऑफ मैच आंद्रे रसेल ने कहा, 'मुझे भरोसा था जब मैं बैटिंग के लिए गया। डीके (दिनेश कार्तिक) मुझे कह रहे थे कि कुछ गेंदें खेलो और देखो की पिच कैसे व्यवहार कर रही है। मैं डगआउट में टीवी पर देख रहा था और मुझे अच्छा अनुमान था। जब आपको 20 गेंदों में 68 रन की जरूरत हो तो, ये हर दिन नहीं होता है। आपको खुद को झोंकना पड़ता है। टी20 क्रिकेट की प्रकृति ऐसी है कि एक ओवर लय बदल सकती है। इसीलिए मैंने हार नहीं मानी।'

केकेआर के स्टार ऑलराउंडर ने तूफानी पारी के बाद कहा, 'मेरे अंदर का एक हिस्सा कह रहा था कि बहुत ज्यादा रनों की जरूरत है लेकिन मैं लड़ना चाहता था और आखिर मेंस हम पांच गेंदें बाकी रहते ही जीत गए। साथी खिलाड़ियों से अच्छा सपोर्ट मिला और मैं अपना खेल दिखाने के लिए सही लय में हूं।'
 
रसेल ने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे लिए कोई भी मैदान ज्यादा बड़ा नहीं है, मैं सिर्फ अपनी ताकत पर भरोसा करता हूं। हैंड-आई कॉर्डिनेशन सबसे महत्वपूर्ण (लो फुल टॉस के लिए) है, क्योंकि उन्हें मारना आसान नहीं होता। मैं हाथ कम खोलकर प्रहार करता हूं, ज्यादा हाथ खोलना आपको मुश्किल में डाल सकता है। ज्यादा समझाओं बल्कि उसे मैदान पर दिखाओ।'

Open in app