IPL 2019: हार के बाद कोहली ने खोला राज, कौन सा गेंदबाज आरसीबी के लिए निभाएगा 'बड़ा रोल'

Virat Kohli: आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल 2019 के पहले मैच में मिली हार के बाद बताया है कि कौन सा गेंदबाज उनके लिए स्टार साबित होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 24, 2019 18:29 IST

Open in App

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शनिवार को खेले गए आईपीएल 2019 के मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त मिली। लेकिन इसके बावजूद कोहली ने इस मैच से उनकी टीम को मिले कुछ सकारात्मक पहलुओं पर चर्चा की। 

कोहली ने इस मैच से अपना डेब्यू करने वाले 26 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की जमकर तारीफ की। 140 किलोमीटर की रफ्तार गेंद फेकने वाले लंबे कद के सैनी के बारे में कोहली कहा, 'नवदीप आने वाले समय में बड़ी भूमिका निभाएंगे।'

दिल्ली को रणजी फाइनल में पहुंचा सुर्खियों में आए थे नवदीप

नवदीप सैनी का नाम सुर्खियों में दिल्ली को रणजी ट्रॉफी 2017/18 के फाइनल में पहुंचाने के बाद चमका था। उन्हें आईपीएल 2018 में आरसीबी ने खरीदा था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में पहली बार मौका, 2019 के सीजन में शनिवार को चेन्नई के खिलाफ मैच में मिला।

चेन्नई के खिलाफ अपने आईपीएल डेब्यू मैच में नवदीप को 4 ओवर में 24 रन देने के बावजूद विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अपनी तेजी और लेंथ में विविधता से चेन्नई के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। बेहद धीमी मानी जा रही चेपक की विकेट पर उनकी बाउंसर सीएसके के ओपनर शेन वॉटसन के हेलमेट से लगी थी।

सैनी के डेब्यू के बारे में कोहली ने कहा, 'वह उन परिस्थितियों में बेहतरीन रहे हैं, जहां थोड़ी घास होती है, उन्हें अब मौका अब मिला है।'

कप्तान ने कहा, 'कोई भी इस तरह शुरुआत नहीं करना चाहता है, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत में इस तरह से अलग मैच खेलना अच्छा है। हमने मैच में बने रहने की कोशिश की बात की थी, मैच को 18 ओवर तक ले जाते देखना अच्छा लगा।'

कोहली ने कहा, 'सीएके सच में अच्छी खेली और जीत के हकदार थे, लेकिन मुझे अपनी टीम को लड़ते देख अच्छा लगा।'

टॅग्स :विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या