IPL 2019: ऑलराउंडर केदार जाधव ने खोला राज, आईपीएल में खुद को कैसे रखेंगे फिट

Kedar Jadhav: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर केदार जाधव ने कहा बै कि आईपीएल में कार्यभार, गेंदबाजी को संभालने की बात है

By भाषा | Published: March 21, 2019 9:14 AM

Open in App

चेन्नई, 21 मार्च: आगामी विश्व कप से पहले खिलाड़ियों के कार्यभार संबंधित चिंताओं के बीच भारत के ऑलराउंडर केदार जाधव ने बुधवार को कहा कि उन्हें दो महीने तक चलने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान फिट रहने के लिये अपनी गेंदबाजी के भार को अच्छी तरह संभालना होगा।

इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के दौरान जाधव के पांचवें गेंदबाज की जिम्मेदारी साझा करने की उम्मीद है। जाधव ने कहा, 'मेरा कार्यभार, मुझे लगता है कि यह गेंदबाजी को संभालने की बात है। चेन्नई सुपरकिंग्स में मुझे नहीं लगता कि मुझे उतनी गेंदबाजी करने की जरूरत है जितना मैं भारतीय टीम में करता हूं।' 

उन्होंने कहा, 'हम सभी पेशेवर क्रिकेटर हैं और हम जानते हैं कि कैसे अपने शरीर को ठीक रखा जाये। हर आईपीएल मैच के बाद आप किस तरह से उबरते हो, दो महीनों के दौरान यही मायने रखता है। आप महज एक ट्रेनिंग सत्र में सुधार नहीं कर सकते।'

टॅग्स :केदार जाधवआईपीएल 2019चेन्नई सुपर किंग्सआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या