IPL 2019, MI vs KXIP, 24th Match Preview: मुंबई इंडियंस की नजरें किंग्स इलेवन पंजाब से बदला चुकता करने पर

मुंबई ने पिछली चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर शानदार शुरुआत की थी। दोनों जीत मुंबई की हरफनमौला गेंदबाजी और कम स्कोर को बचाने के गेंदबाजों के हुनर के दम पर मिली। मुंबई के पास वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या जैसे धुरंधर बल्लेबाज भी है।

By भाषा | Published: April 9, 2019 05:30 PM2019-04-09T17:30:31+5:302019-04-09T17:30:49+5:30

ipl 2019, Mumbai Indians vs Kings XI Punjab, 24th Match Preview: | IPL 2019, MI vs KXIP, 24th Match Preview: मुंबई इंडियंस की नजरें किंग्स इलेवन पंजाब से बदला चुकता करने पर

IPL 2019, MI vs KXIP, 24th Match Preview: मुंबई इंडियंस की नजरें किंग्स इलेवन पंजाब से बदला चुकता करने पर

googleNewsNext

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के मैच में बुधवार को जब किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी तो उसका इरादा पिछले मैच में मिली हार का बदला चुकता करने का होगा। दोनों टीमों के बीच मोहाली में खेले गए पिछले मैच में पंजाब ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी हालांकि वानखेड़े स्टेडियम की पिच मुंबई को रास आती है।

मुंबई ने पिछली चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर शानदार शुरुआत की थी। दोनों जीत मुंबई की हरफनमौला गेंदबाजी और कम स्कोर को बचाने के गेंदबाजों के हुनर के दम पर मिली। मुंबई के पास वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या जैसे धुरंधर बल्लेबाज भी है।

किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया था। उसके गेंदबाजों को पोलार्ड और हार्दिक के बल्लों पर अंकुश लगाना होगा। दोनों ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी दो ओवर में 45 रन निकाले। मुंबई के बल्लेबाजों में से कोई भी इस सत्र में शीर्ष 20 में नहीं है, जिससे उनकी बल्लेबाजी की गहराई का पता चलता है। उनके पास वेस्टइंडीज के अलजारी जोसेफ के रूप में एक शानदार तेज गेंदबाज है, जिसने सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में 12 रन देकर छह विकेट लिए और सोहेल तनवीर (राजस्थान रॉयल्स, 2008) का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह और जासन बेहरेनडोर्फ जैसे तेज गेंदबाज है, जिनका साथ देने के लिये जोसेफ और हार्दिक होंगे। किंग्स इलेवन पंजाब अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है और बल्लेबाजी में के एल राहुल, मयंक अग्रवाल तथा क्रिस गेल पर निर्भर है। गेंदबाजी में आर अश्विन ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि सैम कुरेन, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन ने उनका बखूबी साथ दिया।

Open in app