IPL 2019: Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, Qualifier 1 Live: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 का पहला क्वालीफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मंगलवार (7 मई) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीधे फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 4 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मैच की पहली पारी में चेन्नई की शुरुआत खराब रही और 13वीं गेंद पर ही उसे फाफ डुप्लेसिस (6) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद सुरेश रैना (5) भी चलते बने। आलम ये रहा कि टीम 32 रन तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद अंबाती रायुडू ने टीम को संभालने की कोशिश की, वहीं कप्तान धोनी ने भी साथ निभाया। दोनों बल्लेबाज नाबाद जरूर लौटे, लेकिन टीम निर्धारित 20 ओवरों में महज 131 रन की बना सकी। विपक्षी टीम की ओर से राहुल चहर को 2 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा क्रुणाल पंड्या और जयंत यादव को 1-1 सफलता हाथ लगी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत खराब रही और दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा (4) पवेलियन लौटे गए। वहीं क्विंटन डी कॉक (8) भी कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन (28) के बीच 80 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को जीत के करीब ला दिया। इमरान ताहिर ने 14वें ओवर में बैक-टू-बैक दो विकेट जरूर लिए, लेकिन टीम को हार से बचा ना सके।
सूर्यकुमार के साथ हार्दिक पंड्या ने 9 गेंदें शेष रहते टीम को जीत तक पहुंचाने का काम किया। चेन्नई की ओर से इमरान ताहिर को 2, जबकि दीपक चहर और हरभजन सिंह को 1-1 सफलता हाथ लगी।
टीमें:
चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चहर, इमरान ताहिर।
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुनाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।
LIVE
Get Latest Updates
07 May, 19 : 11:04 PM
मुंबई फाइनल में
मुंबई ने 18.3 ओवर में 6 विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली। अब ये टीम 12 मई को फाइनल मैच खेलेगी।
07 May, 19 : 10:40 PM
सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक, ताहिर ने चटकाए 2 विकेट
इमरान ताहिर अपने तीसरे ओवर में। पहली गेंद पर हरभजन सिंह ने शानदार फील्डिंग करते हुए एक रन बचाया। दूसरी बॉल डॉट और अगली गेंद पर चौके के साथ सूर्यकुमार यादव ने फिफ्टी पूरी की। पांचवीं गेंद पर ईशान किशन बोल्ड। लास्ट बॉल पर क्रुणाल कैच आउट। मुंबई- 101/4 (14)
07 May, 19 : 10:15 PM
जीत की ओर मुंबई
मुंबई ने 9 ओवर के खेल तक 59 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव 25, जबकि ईशान किशन 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस टीम को 11 ओवरों में जीत के लिए 73 रन की दरकार है।
07 May, 19 : 09:59 PM
मुंबई को दूसरा झटका
मुंबई ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं। क्विंटन डी कॉक 8 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। टीम को जीत के लिए 90 गेंदों में 99 रन की दरकार है।
07 May, 19 : 09:38 PM
दूसरी गेंद पर रोहित आउट
मुंबई की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक मैदान पर आए। गेंद दीपक चहर के हाथों में। पहली बॉल पर रोहित ने चौके के साथ टीम का खाता खोला, लेकिन अगली बॉल पर आउट। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव आ चुके हैं। मुंबई- 4/1 (1)
07 May, 19 : 09:15 PM
चेन्नई ने बनाए 131 रन
मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने आखिरी ओवर में 9 रन दिए। मुंबई को फाइनल में पहुंचने के लिए महज 132 रन की दरकार।
07 May, 19 : 09:00 PM
चेन्नई के 100 रन पूरे
चेन्नई ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। रायुडू 34 बॉल पर 40 रन बना चुके हैं। वहीं धोनी 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
07 May, 19 : 08:45 PM
रायुडू ने खोले हाथ
अंबाती रायुडू ने कुछ हद तक तेज खेल दिखाना शुरू कर दिया है। हार्दिक पंड्या अपने दूसरे ओवर में। पहली गेंद पर सिंगल। तीसरी बॉल पर रायुडू ने चौका लगाया। इस ओवर से कुल 8 रन। चेन्नई- 91/4 (15)
07 May, 19 : 08:31 PM
मुरली विजय आउट
चेन्नई को 12.1 ओवर में मुरली विजय के रूप में चौथा झटका लगा। विजय 26 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चेन्नई इस वक्त नाजुक हालात में है। सीएसके- 65/4 (12.1)
07 May, 19 : 08:19 PM
10 ओवर समाप्त
चेन्नई ने 10.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। फिलहाल मुरली विजय 21, जबकि अंबाती रायुडू 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
07 May, 19 : 07:59 PM
पावर प्ले में गिरे तीन विकेट
चेन्नई को पावर प्ले तक 3 झटके लग चुके हैं। फाफ डूप्लेसिस, सुरेश रैना के बाद अब शेन वॉट्सन भी पवेलियन लौट चुके हैं। मुकाबले में मुंबई ने पूरी तरह से दबदबा बना रखा है। चेन्नई- 32/3 (6)
07 May, 19 : 07:51 PM
चेन्नई का गिरा दूसरा विकेट
चेन्नई को चौथे ओवर में दूसरा झटका लगा। सुरेश रैना 7 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए मुरली विजय आ चुके हैं। चेन्नई- 13/2 (4.1)
07 May, 19 : 07:39 PM
चेन्नई को पहला झटका
चेन्नई को 2.1 ओवर में राहुल चहर ने पहली सफलता दिलाई। डुप्लेसिस कैच आउट। मुंबई का खेमा बेहद खुश नजर आ रहा है। फाफ 11 गेंदों में महज 6 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई- 6/1 (2.1)
07 May, 19 : 07:34 PM
मैच शुरू
मुकाबला शुरू हो चुका है। चेन्नई की ओर से डुप्लेसिस और शेन वॉट्सन बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। मलिंगा ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहली पांच गेंदों पर कोई रन नहीं। लास्ट बॉल पर डुप्लेसिस ने सिंगल निकाला। चेन्नई- 1/0 (1)
07 May, 19 : 07:12 PM
टीमें:
चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चहर, इमरान ताहिर।
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुनाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।
07 May, 19 : 07:11 PM
चेन्नई ने जीता टॉस
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इस सीजन दोनों मैचों में मुंबई ने पहले बल्लबाजी करते हुए जीत दर्ज की है।
07 May, 19 : 07:01 PM
चेन्नई ने जीता टॉस
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इस सीजन दोनों मैचों में मुंबई ने पहले बल्लबाजी करते हुए जीत दर्ज की है।
07 May, 19 : 06:50 PM
10 मिनट में होने जा रहा टॉस
केदार जाधव चोटिल हैं। टॉस होने में सिर्फ 10 मिनट का समय शेष रह गया है।
07 May, 19 : 06:49 PM
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, मुरली विजय, रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, सैम बिलिंग्स, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, केएम आसिफ, लुंगी एंगीडी, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरे, एन जगादीसन, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार, चैतन्य विश्नोई। मोहित शर्मा और रितुराज गायकवाड़ मौजूद हैं।
07 May, 19 : 06:49 PM
मुंबई इंडियंस की टीम
मुंबई इंडियंस की टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कंडे, राहुल चाहर, अनुकूल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डि कॉक, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेंघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, इविन लुइस, बरिंदर सिंह सरन, लसिथ मलिंगा, युवराज सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, पंकज जायसवाल और रासिख डार मौजूद हैं।
07 May, 19 : 06:42 PM
हारने वाली टीम के पास एक और मौका
चेन्नई ने एमए चिदंबरम स्टेडियम पर सात में से छह मैच जीते हैं, जिसका उसे फायदा मिलेगा। हारने वाली टीम 10 मई को दूसरा क्वालीफायर खेलेगी।