IPL 2019, MI vs CSK, Playing XI: चेन्नई की टीम में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

IPL 2019, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, Playing XI Prediction: चेन्नई पहले तीनों मैचों में जीत दर्ज कर अंकतालिका में टॉप पर है, वहीं मुंबई 3 में से 2 मुकाबले गंवाकर सातवें स्थान पर मौजूद है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 3, 2019 14:34 IST2019-04-03T13:51:58+5:302019-04-03T14:34:58+5:30

IPL 2019 mumbai indians vs chennai super kings Playing XI team prediction | IPL 2019, MI vs CSK, Playing XI: चेन्नई की टीम में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

IPL 2019, MI vs CSK, Playing XI: चेन्नई की टीम में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में बुधवार (3 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाना है। चेन्नई पहले तीनों मैचों में जीत दर्ज कर अंकतालिका में टॉप पर है, वहीं मुंबई 3 में से 2 मुकाबले गंवाकर सातवें स्थान पर मौजूद है।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शानदार फॉर्म के दम पर आत्मविश्वास से ओतप्रोत चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के मैच में बुधवार को मुंबई इंडियंस से खेलेगी, जो टूर्नामेंट की सबसे कामयाब दो टीमों के बीच मौजूदा सत्र का पहला मुकाबला दिलचस्प रहेगा। तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स लगातार तीन जीत दर्ज करके अंकतालिका में शीर्ष पर है। दूसरी ओर मुंबई ने तीन में से दो मैच हारे और एक जीता। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों में से चार मुंबई ने जीते। 

कुल मिलाकर दोनों के बीच 26 मैच खेले गए जिनमें से 14 मुंबई ने जीते। इस बार चेन्नई का पलड़ा भारी लग रहा है और खास तौर पर धोनी शानदार फार्म में है जिन्होंने राजस्थान रायल्स के खिलाफ पिछले मैच में 46 गेंद में 75 रन बनाये।  

ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह/इशान किशन, कीरोन पोलार्ड/बेन कटिंग, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, मयंक मारकंडे, जेसन बेहरेनडॉर्फ/मिशेल मैक्लेनाघन, जसप्रीत बुमराह लसहरा मलिंगा।

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर (मोहित शर्मा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर)

Open in app