IPL 2019: इस बल्लेबाज ने 180 गेंदों में जड़े हैं 41 छक्के, पहले 41 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

Most Sixes in IPL 2019: आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों बल्लेबाजों में किन टॉप-10 बल्लेबाजों के बीच है होड़, कौन है सबसे आगे, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 24, 2019 3:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल सीजन-12 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में आंद्रे रसेल हैं टॉप परआईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों में डेविड वॉर्नर हैं सबसे आगेआईपीएल 2019 में रसेल ने अब तक सबसे ज्यादा 41 छक्के जबकि वॉर्नर ने 50 चौके जड़े हैं

आईपीएल 2019 में अब तक 41 मैच खेले जा चुके हैं। गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स इस सीजन में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। 

डेविड वॉर्नर ने इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। लेकिन इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने की रेस में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे आंद्रे रसेल सबसे आगे बने हुए हैं। रसेल ने अब तक 10 मैचों में 41 छक्के जड़े हैं। रसेल ने 10 मैचों में 392 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में फिलहाल छठे स्थान पर हैं।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 31 छक्के लगाए हैं, तीसरे नंबर पर हैं डेविड वॉर्नर, जिन्होंने 19 छक्के लगाए हैं, चौथे नंबर पर हैं एबी डिविलियर्स जिनके नाम 18 छक्के दर्ज हैं, इसके बाद पांचवें नंबर पर मौजूद नीतीश राणा का नंबर है, जिन्होंने 18 छक्के लगाए हैं।

IPL 2019 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

1.आंद्रे रसेल (KKR) -10 मैच-41 छक्के2.क्रिस गेल (KXIP)-9 मैच-31 छक्के3.डेविड वॉर्नर (SRH)-10 मैच-19 छक्के4.एबी डिविलियर्स (RCB)-9 मैच-18 छक्के5.नीतीश राणा (KKR)-10 मैच-18 छक्के6.कीरोन पोलार्ड (MI)-10 मैच-18 छक्के7.जॉनी बेयरस्टो (SRH)-10 मैच-18 छक्के8.एमएस धोनी (CSK)-10 मैच-17 छक्के9.मोईन अली (RCB)-10 मैच-17 छक्के10.हार्दिक पंड्या (MI)-10 मैच छक्के

IPL 2019: इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके

इस सीजन में सबसे ज्यादा चौके डेविड वॉर्नर ने लगाए हैं, जिन्होंने अब तक 10 मैचों में 50 चौके लगाए हैं। दूसरे नंबर पर 11 मैचों में 50 चौके लगाने वाले शिखर धवन हैं, तीसरे नंबर पर जॉनी बेयरस्टो हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 48 चौके लगाए हैं, चौथे नंबर पर 10 मैचों में 39 चौके लगाने वाले विराट कोहली हैं जबकि जोस बटलर 8 मैचों में 38 चौकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

IPL 2019: सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

1.डेविड वॉर्नर (SRH)-10 मैच-50 चौके2.शिखर धवन (SRH)-11 मैच-50 चौके3.जॉनी बेयरस्टो (SRH)-10 मैच-48 चौके4.विराट कोहली (RCB)-10 मैच-39 चौके5.जोस बटलर (RR)-8 मैच-38 चौके

टॅग्स :आईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आंद्रे रसेलकोलकाता नाईट राइडर्सडेविड वॉर्नर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या