IPL 2019: हैदराबाद की जीत में इस अफगानी स्पिनर का 'अनोखा' रिकॉर्ड, जब भी खेला मैच जीती टीम

Mohammad Nabi: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की 5 विकेट से शानदार जीत में अफगानी स्पिनर ने बनाया बेहद खास रिकॉर्ड, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 5, 2019 11:04 AM2019-04-05T11:04:08+5:302019-04-05T11:04:08+5:30

IPL 2019: Mohammad Nabi achieves this unique feat in Sunrisers Hyderabad win vs Delhi Capitals | IPL 2019: हैदराबाद की जीत में इस अफगानी स्पिनर का 'अनोखा' रिकॉर्ड, जब भी खेला मैच जीती टीम

मोहम्मद नबी ने दिल्ली के खिलाफ झटके दो विकेट

googleNewsNext

सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2019 के गुरुवार (04 अप्रैल) को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में 5 विकेट से हराते हुए इस सीजन में चार मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इसके साथ ही हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई है। 

दिल्ली को 20 ओवर में 129/8 के स्कोर पर रोकने के बाद हैदराबाद ने जीत का लक्ष्य 18.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 131 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। हैदराबाद के लिए 28 गेंदों में 48 रन की तूफानी पारी खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ मैच चुना गया। 

मोहम्मद नबी ने बनाया हैदराबाद के लिए अनोखा रिकॉर्ड

हैदराबाद की इस जीत में दो विकेट लेकर अहम योगदान देने वाले अफगानी स्पिनर मोहम्मद नबी ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। नबी अब तक हैदराबाद के लिए सात मैच खेले हैं और इन सभी मैचों में हैदराबाद को जीत मिली है। 

इसके साथ ही नबी ने किसी टीम के लिए 100 फीसदी जीत के रिकॉर्ड के मामले में पलानी अमरनाथ का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए जिन 6 मैचों में खेले थे, उन सभी में उसे जीत मिली थी।

खिलाड़ी द्वारा आईपीएल में 100 फीसदी जीत के साथ सबसे ज्यादा मैच 

7 - मोहम्मद नबी (हैदराबाद 2017-2019)*
6 - पलानी अमरनाथ (चेन्नई, 2008)

हैदराबाद ने दिल्ली को दी 5 विकेट से मात

नबी ने दिल्ली के खिलाफ इस मैच में 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए और उसे 129 के स्कोर पर रोकने में अहम योगदान दिया। दिल्ली की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 129/8 का ही स्कोर बना सकी, उसके लिए कप्तान श्रेयर अय्यर (43) के अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका। नबी के अलावा हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल ने भी दो-दो विकेट झटके।

जीत के लिए मिले 130 रन के छोटे लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 28 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 48 रन की तूफानी पारी खेलते हुए इसे आसान बना दिया और उनकी टीम ने 9 गेंदें बाकी रहते ही मैच आसानी से 5 विकेट से जीत लिया।

Open in app