IPL 2019, MI vs CSK: चेन्नई ने जीता टॉस, इस खिलाड़ी को किया टीम से बाहर

IPL 2019, MI vs CSK: चेन्नई फिर से केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगा। मुंबई ने मिशेल मैकलेनगन और मयंक मार्कंडेय के स्थान पर जैसन बेहरनडॉर्फ और राहुल चहर को टीम में लिया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 03, 2019 7:58 PM

Open in App

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आईपीएल मैच में बुधवार को टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। चेन्नई ने अपनी टीम में एक बदलाव करके मिशेल सैंटनर की जगह मोहित शर्मा को अंतिम एकादश में रखा है। 

चेन्नई फिर से केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगा। मुंबई ने मिशेल मैकलेनगन और मयंक मार्कंडेय के स्थान पर जैसन बेहरनडॉर्फ और राहुल चहर को टीम में लिया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेसन बेहरेनडॉर्फ, राहुल चाहर, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह।

चेन्नई सुपरकिंग्स:एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, मोहित शर्मा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)क्रिकेट रिकॉर्डआईपीएल 2019चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंसरोहित शर्माएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या