IPL 2019: केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक का बयान, 'मैं वर्ल्ड कप के बारे में जितना कम सोचूं उतना अच्छा'

Dinesh Karthik: कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि उनके लिए यही अच्छा है कि वह वर्ल्ड कप के बारे में कम सोचकर आईपीएल पर ही फोकस करें

By भाषा | Updated: March 24, 2019 16:12 IST2019-03-24T16:12:57+5:302019-03-24T16:12:57+5:30

IPL 2019: Less I think about World Cup, better for me, says KKR captain Dinesh Karthik | IPL 2019: केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक का बयान, 'मैं वर्ल्ड कप के बारे में जितना कम सोचूं उतना अच्छा'

वर्ल्ड कप नहीं आईपीएल पर फोकस करना चाहते हैं दिनेश कार्तिक

कोलकाता, 24 मार्च: इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छे प्रदर्शन से वह भारत की विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने शनिवार को कहा कि वह विश्व की के बारे में नहीं सोच रहे और उनका फोकस आईपीएल पर है। विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी पांच वनडे मैचों में टीम प्रबंधन ने कार्तिक की बजाय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना।

वह हालांकि अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और भारत 2-3 से हार गया। इससे कार्तिक के नाम पर फिर अटकलें लगाई जा रही हैं। कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर के पहले मैच से पूर्व कहा, 'विश्व कप के बारे में जितना कम सोचूं, मेरे लिये उतना ही अच्छा है। मेरे जैसे खिलाड़ी के लिये हर आईपीएल अहम है। इस साल का आईपीएल भी काफी महत्वपूर्ण है।'

उन्होंने कहा, 'मेरे लिये सबसे अहम केकेआर के लिये अच्छा खेलना और टीम का अच्छा प्रदर्शन है। मुझे उम्मीद है कि विश्व कप का रास्ता अपने आप खुलेगा।' यह पूछने पर कि क्या वह टीम के लिये फिनिशर की भूमिका निभाना चाहेंगे, उन्होंने कहा, 'यह हालात पर निर्भर करता है। पिछले साल काफी मैच थे और मैं 17वें ओवर तक बल्लेबाजी करने उतरा। यदि मुझे अधिक ओवर मिले तो अपना हुनर दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा।'

Open in app