IPL 2019: श्रेयस अय्यर ने दिल्ली की हार के बाद की धोनी की तारीफ, बताया क्यों टूटा फाइनल खेलने का सपना

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने दूसरे क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 6 विकेट से मिली हार के बाद विपक्षी कप्तान एमएस धोनी की तारीफ की और बताई अपनी टीम की हार की वजह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 11, 2019 10:27 AM

Open in App

युवा और अनुभवहीन श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सफर शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों मिली हार के साथ ही खत्म हो गया, दिल्ली की टीम इस सीजन में तीसरे स्थान पर रही। 

इस हार के बाद अय्यर ने कहा कि ये सीजन उनकी टीम के लिए स्वप्निल रहा है और उनके खिलाड़ी इस सीजन में जिस तरह से खेले, उस पर उनको गर्व है। शुक्रवार को खेले गए दूसरे क्वॉलिफायर में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 147/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 151 का स्कोर बनाते हुए मैच 6 विकेट से जीत लिया। 

अय्यर ने की धोनी, कोहली, रोहित की कप्तानी की तारीफ

24 वर्षीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने  साथ ही ये भी कहा कि आईपीएल में टॉस के दौरान स्टार भारतीय खिलाड़ियों एमएस धोनी, विराट कोहली औऱ रोहित शर्मा के बगल में खड़े होकर उन्होंने बहुत कुछ सीखा।

अय्यर ने कहा, 'एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम की कप्तानी करते हुए देखने और टॉस के समय उनके साथ खड़े होना, मैं चीजों को सीखने के लिए सौभाग्यशाली रहा हूं।' 

अय्यर ने कहा, 'एक कप्तान के तौर पर टीम मैनेजमेंट और मालिकों से मिले समर्थन से खुश हूं। आप पर दबाव होता है क्योंकि आप कई फैसलों में शामिल होते हैं। अपनी टीम पर गर्व है, यहां तक के सफर में हमने काफी अच्छा किया। ये हमारे लिए एक स्वप्निल सीजन रहा है और ये सिर्फ एक शुरुआत है। आगे बढ़ने का समय है।'

श्रेयस अय्यर ने बताई दिल्ली की टीम की हार की सबसे बड़ी वजह

अपने पहले फाइनल में पहुंचने की कोशिशों में लगी दिल्ली की टीम को अपने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। और अय्यर ने पावरप्ले में खराब शुरुआत को अपनी टीम की हार की वजह बताया।

अय्यर ने कहा, 'हमने उतने रन नहीं बनाए, जितनी उम्मीद थी। पावरप्ले में निराशाजनक शुरुआत की और हम जानते थे कि उनके पास अच्छे स्पिनर हैं, इसलिए ये मुश्किल हो गया।'

उन्होंने कहा, 'हमने सोचा था कि विकेट हमारी मदद करेगा क्योंकि हम पहले ही यहां एक मैच खेल चुके थे लेकिन किसी भी बल्लेबाज ने पूरी पारी के दौरान बैटिंग करने की जिम्मेदारी नहीं ली।' उन्होंने कहा, 'हमने साझेदारियां नहीं कीं। हमारे लिए एक अच्छी सीख।'

इस हार का ये भी मतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स कभी आईपीएल फाइनल न खेल पाने वाली एकमात्र टीम बनी रह गई।

टॅग्स :श्रेयस अय्यरचेन्नई सुपर किंग्सदिल्ली कैपिटल्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या