केएल राहुल (नाबाद 71) की शानदार अर्धशतकीय पारी के अलावा क्रिस गेल (40) और मयंक अग्रवाल (45) की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब ने मुंबई को 8 विकेट से हरा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है, जबकि मुंबई इंडियंस की तीन मैचों में यह दूसरी हार है।
177 रनों के लक्ष्य को किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.4 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इससे पहले क्विंटन डिकॉक (60) के अर्धशतक और हार्दिक पंड्या (31) की आखिरी ओवरों में खेली गई तेजतर्रार पारी से मुंबई इंडियंस ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मैच में सात विकेट पर 176 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में हार मिली थी, जिसके बाद उसने बैंगलोर को आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 6 रन से मात देते हुए इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। वहीं रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मांकडिंग विवाद से घिरे पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी। हालांकि इसके बाद दूसरे मैच में पंजाब को कोलकाता के हाथों शिकस्त मिली थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
किंग्स इलेवन पंजाब : क्रिस गेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, मनदीप सिंह, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), हार्डस विलजोएन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, एंड्रयू टाय।
मुंबई इंडियंस : क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मयंक मार्कंडे, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह।