IPL 2019: नेपाल के इस स्पिनर ने गेंदबाजी में कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे, टी20 में बनाया यह शानदार रिकॉर्ड

IPL 2019, KXIP vs DC: नेपाल के युवा स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने ने पंजाब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और अपनी गेंदबाजी से कई दिग्गज स्पिन गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया।

By सुमित राय | Updated: April 2, 2019 07:39 IST2019-04-02T07:39:55+5:302019-04-02T07:39:55+5:30

IPL 2019, KXIP vs DC: Sandeep Lamichhane completed 27 wickets in T20s as a spinner in 2019 | IPL 2019: नेपाल के इस स्पिनर ने गेंदबाजी में कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे, टी20 में बनाया यह शानदार रिकॉर्ड

IPL 2019: नेपाल के इस स्पिनर ने गेंदबाजी में कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे, टी20 में बनाया यह शानदार रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 का 13वां मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में नेपाल के युवा स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी गेंदबाजी से कई दिग्गज स्पिन गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया।

पंजाब के खिलाफ मैच में संदीप लामिछाने ने दो विकेट लेकर इस साल टी20 क्रिकेट में 27 विकेट पूरे कर लिया और शाहिद अफरीदी, राशिद खान और शाकिब अल हसन जैसे दिग्गज गेंदबाजों से आगे निकल गए।

संदीप लामिछाने के बाद शाहिद अफरीदी ने सबसे ज्यादा विकेट लिया है, जिनके नाम इस साल टी20 क्रिकेट में 26 विकेट हैं। वहीं आईपीएल में सनराइजर्स की ओर से खेल रहे राशिद खान के नाम 25 और शाकिब अल हसन के नाम 24 विकेट हैं।


किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ संदीप लामिछाने ने 4 ओवर में 6.75 की इकोनॉमी से 27 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किए। संदीप ने पंजाब के सलामी बल्लेबाज सैम कर्रन (20) और सरफराज खान (39) का अहम विकेट लिया, जो दिल्ली के लिए मुश्किल बन सकते थे।


सैम कर्रन (4 विकेट) की शानदार हैट-ट्रिक की बदौलत बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया।  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने लगातार गिरते विकेट के बीच तेजी से रन बनाते हुए 20 ओवर में 166 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम मजबूत स्थिति के बाद भी अंतिम ओवरों में बिखर गई और 19.2 ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

Open in app