IPL 2019: रबादा ने 'सुपर ओवर' में यॉर्कर पर किया रसेल को बोल्ड, गांगुली ने कहा, ये 'आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद' होगी

Sourav Ganguly: दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली ने कहा है कि सुपर ओवर में कोलकाता के आंद्रे रसेल को बोल्ड करने वाली रबादा की गेंद होगी आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 31, 2019 2:13 PM

Open in App

आईपीएल 2019 के शनिवार (30 मार्च) को खेले गए एक रोचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर तक चले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 रन से हरा दिया। इस हार के बावजूद भी कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में अभी टॉप पर है। 

कोलकाता ने 20 ओवर में 185/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम भी पृथ्वी शॉ की 99 रन की पारी के बावजूद 185/6 का ही स्कोर बना सकी। इसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में गया, जहां दिल्ली ने 10 रन बनाते हुए कोलकाता को 11 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन कगीसो रबादा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को सुपर ओवर में 7 ही रन बनाने दिए। 

गांगुली ने रबादा की गेंद को कहा 'आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद'

रबादा ने सुपर ओवर में कोलकाता के खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसेल को एक बेहतरीन यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड भी किया। दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली ने सुपर ओवर में रबादा द्वारा लिए रसेल के विकेट को आईपीएल के इस सीजन की 'सर्वश्रेष्ठ गेंदों' में से एक करार दिया है। 

दिल्ली की शानदार जीत के बाद गांगुली ने कहा, 'ये हालांकि ये ज्यादा मुश्किल हैं क्योंकि मैं गेंदबाजी और बल्लेबाजी नहीं कर सकता हूं, लेकिन एक बेहतरीन जीत। रबादा का सुपर ओवर, वो (आंद्रे रसेल का विकेट लेने वाली गेंद) डेढ़ महीने में आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद हो सकती है। इस तरह की गेंद रसेल को फेंकना, जो अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं, अविश्वसनीय हैं, मैच जीतकर हम खुश हैं।'

रबादा ने सुपर ओवर में एक बेहतरीन यॉर्कर पर किया रसेल का बोल्ड

गांगुली ने कहा, 'टीम को इस जीत की जरूरत थी, क्योंकि उनका पिछला सीजन शानदार नहीं था। ये युवा टीम है, युवा खिलाड़ी, पृथ्वी शॉ शानदार थे। इस तरह की जीत आत्मविश्वास बदल देती है। अब भी एक लंबा सीजन है, अभी 11 मैच बाकी हैं। लेकिन मुझे लगता है कि ये जीत सिर्फ जीत से कहीं बड़ी है।'

99 रन पर आउट होने वाले पृथ्वी शॉ के शतक पर गांगुली ने कहा, 'दुर्भाग्य से वह 99 पर आउट हो गया, उसके लिए बुरा लगा, लेकिन मेरे ख्याल से वह आईपीएल और खेल के सभी फॉर्मेट्स में कई शतक लगाएगा।'

टॅग्स :सौरव गांगुलीकगिसो रबादाआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आंद्रे रसेलदिल्ली कैपिटल्सकोलकाता नाईट राइडर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या