आईपीएल 2019 के 18वें मैच में शनिवार (6 अप्रैल) को चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की भिड़ंत होगी। चेन्नई की टीम को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 37 रन से शिकस्त मिली थी, जबकि पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया था।
पहले तीन मैचों में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही चेन्नई की एक हार से स्थिति काफी बदल गई है और अब वह तीन जीत के बावजूद चौथे नंबर पर खिसक गई है जबकि पंजाब की टीम इतनी ही जीत लेकिन बेहतर रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है।
चेन्नई सुपरकिंग्स में एक बदलाव तय
पंजाब के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई को करारा झटका लगा है और उसके स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो चोटिल होने की वजह से 15 दिन के लिए बाहर हो गए हैं।
पिछले मैच में हार के बावजूद चेन्नई के प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। चेन्नई चोटिल ब्रावो की जगह न्यूजीलैंड के स्कॉट कगेलिन को उतार सकती है। इसके अलावा उसके प्लेइंग इलेवन में और किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है।
पंजाब को गेल और केएल राहुल से होगी अच्छी ओपनिंग की उम्मीदपंजाब की टीम में हो सकतें हैं कौन से बदलाव
इस सीजन में अपने चार में से तीन मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर चल रही है किंग्स इलेवन पंजाब की नजरें चेन्नई को हराकर अपनी चौथी जीत पर होंगी। इस मैच में पंजाब में गेल की वापसी हो सकती है, उन्हें हर्डस विलजोएन की जगह उतारा जा सकता है। इसके अलावा पंजाब की टीम में और किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं:
चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:
शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर) रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, स्कॉट कगेलिन, मोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर।
किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम कर्रन, आर अश्विन (कप्तान), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान।
चेन्नई vs पंजाब, आईपीएल में भिड़ंत का रिकॉर्ड
कुल मैच – 19
चेन्नई सुपरकिंग्स – 11
किंग्स इलेवन पंजाब – 8