IPL 2019: स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का बयान, 'मैं किसी गेंदबाज से नहीं डरता, गेंदबाज मुझसे डरते हैं'

Andre Russell: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने मुंबई के खिलाफ मैच से पहले है कि वह दुनिया के किसी गेंदबाज से नहीं डरते हैैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 28, 2019 1:44 PM

Open in App

आईपीएल 2019 के 47वें मैच में रविवार (28 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला अपने घरेलू मैदान में मुंबई इंडियंस से होगा। इस सीजन में लगातार छह मैच गंवा चुकी, कोलकाता की टीम के लिए प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है।

मुंबई के खिलाफ भिड़ंत से पहले केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कहा है कि वह दुनिया के किसी भी गेंदबाज से नहीं डरते हैं। रसेल ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं कभी किसी गेंदबाज से नहीं डरा हूं, गेंदबाज मुझसे डरते हैं।'

मलिंगा-बुमराह के मुंबई टीम में होने के बावजूद बेखौर हैं रसेल

ये याद दिलाए जाने पर कि मुंबई की टीम में दो बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा हैं, रसेल ने कहा कि वह 'डीगे नहीं मार' रहे हैं। इस स्टार विंडीज खिलाड़ी ने कहा, 'कल मैं एक गेंद में आउट हो सकता है या जो पहली गेंद जो वे फेंके छक्के लिए जा सकती है। मैं आउट होने से नहीं डरता हूं।'

रसेल ने कहा, 'बुमराह, मलिंगा दो टॉप गेंदबाज हैं, लेकिन वे इंसान हैं। कल, वे ऐसी गेंद फेंक सकते हैं, जो उस तरह से न आए जैसी वे आमतौर पर फेंकते हैं, मैं भी खेल में हूं।'

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उनका ईडन गार्डंस में शानदार रिकॉर्ड रहा है। उनके बारे में रसेल ने कहा, 'ये क्रिकेट का खेल है। रोहित ने यहां ढेरों रन बनाए हैं, और मैंने भी उतना प्रदर्शन अच्छा किया है। उम्मीद है, हम उन्हें जल्दी आउट कर लेंगे, हम जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं।' 

टॅग्स :आंद्रे रसेलकोलकाता नाईट राइडर्समुंबई इंडियंसआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या