IPL 2019: अपनी पहचान बनाना चाहता है किंग्स इलेवन पंजाब का ये युवा खिलाड़ी, कोच ने कहा था, 'युवा गेल'

Nicholas Pooran: किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन द्वारा अपनी तुलना क्रिस गेल से किए जाने पर विंडीज के निकोलस पूरन ने कहा है कि वह अपनी पहचान बनाना चाहते हैं

By भाषा | Published: March 24, 2019 05:49 PM2019-03-24T17:49:35+5:302019-03-24T17:49:35+5:30

IPL 2019: I am just trying to be the best I can be, says Nicholas Pooran on comparison with gayle | IPL 2019: अपनी पहचान बनाना चाहता है किंग्स इलेवन पंजाब का ये युवा खिलाड़ी, कोच ने कहा था, 'युवा गेल'

निकोलस पूरन ने क्रिस गेल से तुलना पर जताई खुशी

googleNewsNext

नई दिल्ली, 24 मार्च: किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने निकोलस पूरन की तुलना वेस्टइंडीज के साथी क्रिस गेल से की है लेकिन यह युवा खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर आईपीएल में अपने 4.2 करोड़ रुपये के मूल्य को उचित ठहराना चाहता है। इस 23 साल के खिलाड़ी ने 2015 में गंभीर कार दुर्घटना से वापसी की और वह पिछले 12 महीने में अपने प्रदर्शन से छोटे प्रारूप में अब काफी अहम खिलाड़ी बन गये हैं।

उन्होंने पांच महीने पहले चेन्नई में भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 25 गेंद में 53 रन की पारी खेली थी। हेसन ने हाल में उन्हें 'युवा गेल' कहा था और अब उनसे काफी उम्मीदें लगी हुई हैं लेकिन पूरन दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं।

इस बांये हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने गेल से तुलना के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'अभी तक कोई दबाव नहीं है। कोई भी टूर्नामेंट अच्छा करने का मौका होता है। मैं नयी टीम में हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहता हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं जितना सर्वश्रेष्ठ कर सकूं, उतना करना चाहूंगा।' 

उन्होंने कहा, 'अभी तक सफर शानदार रहा है। हर कोई अच्छी तरह से घुलमिल रहा है। गेल जैसे खिलाड़ी का टीम में साथी होना शानदार है। मैंने बीते समय में उनके खेलने के तरीके को देखा है और इस टूर्नामेंट में वैसा ही करने को बेताब हूं।' 

Open in app