मुंबई इंडियंस की टीम रविवार (12 मई) को हैदराबाद में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल में नया इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी।
अब तक चेन्नई के बराबर सर्वाधिक तीन खिताब जीत चुकी मुंबई की टीम इस मैच में चेन्नई को हराते हुए अपना चौथा आईपीएल खिताब जीतते हुए नया इतिहास रचने की कोशिश करेगी।
रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक मुंबई ने 2013, 2015 और 2017 में आईपीएल खिताब जीते हैं। इनमें से दो खिताब तो उसने चेन्नई को हराते हुए ही जीता है। इस सीजन में भी मुंबई की टीम चेन्नई पर तीन बार भारी पड़ चुकी है, जबकि पिछले 9 मैचों में से 7 में चेन्नई को हरा चुकी है।
मुंबई की टीम कर सकती है प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
मुंबई इंडियंस के पास फाइनल से पहले मिले चार दिन के ब्रेक फायदा है। चेन्नई के खिलाफ चेपक स्टेडियम की धीमी पिच पर उन्होंने पिछले मैच में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद ऑफ स्पिनर जयंत यादव को उतारा था, जिससे सुरेश रैना को परेशान किया जा सके। मुंबई की ये रणनीति काम भी आई और जयंत ने अपने पहले ही ओवर में रैना को चलता कर दिया था।
मुंबई की टीम इस मैच में पहले क्वॉलिफायर की इलेवन ही उतार सकती है। लेकिन हैदराबाद की परिस्थितियों को देखते हुए टीम में एक बदलाव की प्रबल संभावना है। इस साल हैदराबाद की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार रही है।
खलील अहमद ने इस सीजन में सनराइजर्स के लिए इस विकेट पर 4 मैचों में 10 झटके हैं। इसे देखते हुए रोहित शर्मा इस मैच में जयंत यादव की जगह मिशेल मैक्लेंघन को वापस ला सकते हैं।
मुंबई इंडियंस की CSK के खिलाफ संभावित इलेवन
क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, मिशेल मैक्लेंघन/जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।
MI vs CSK: IPL में भिड़ंत का रिकॉर्ड
कुल मैच-27मुंबई इंडियंस ने जीते-16चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीते-11
2015 से कुल मैच-9मुंबई ने जीते-7चेन्नई ने जीते-2
फाइनल में भिड़ंत-3 बारमुंबई ने जीते 2 (2013, 2015)चेन्नई ने जीता-1 (2010)