IPL 2019: मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत पर सचिन का बयान, 'धोनी का रन आउट था सबसे अहम पल'

MS Dhoni run-out: मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स की हार पर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि फाइनल में एमएस धोनी का रन आउट सबसे अहम पल था

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 13, 2019 11:12 IST

Open in App

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल 2019 के फाइनल में एक रन से रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस का आइकन सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि एमएस धोनी के रन आउट ने मुंबई इंडियंस के चौथे आईपीएल खिताब में अहम भूमिका निभाई।

सचिन ने मुंबई की खिताबी जीत के बाद कहा, 'धोनी का रन आउट महत्वपूर्ण पल था। लेकिन साथ ही बुमराह ने टुकड़ों में वे महत्वपूर्ण गेंदें फेंकी, यहां तक कि मलिंगा का एक खराब ओवर भी महत्वपूर्ण था।' 

सचिन ने कहा, 'और आखिरी ओवर, मलिंगा ने खूबसूरती से मैच खत्म किया। और जहां तक कि फाइनल की बात है तो हम जानते थे कि हमने दो साल पहले 129 रन के स्कोर का बचाव किया था। इसलिए हमें भरोसा था।' 

मुंबई इंडियंस ने आखिरी दो ओवरों में जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा की दमदार गेंदबाजी की मदद से चेन्नई से मैच जीत लिया, जिसके लिए शेन वॉटसन ने 80 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को लगभग जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था। 

चेन्नई को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन की जरूरत थी, लेकिन मलिंगा की एक बेहतरीन यॉर्कर ने शार्दुल ठाकुर को LBW करते हुए मुंबई को 1 रन से जीत दिला दी।

इससे पहले कीरोन पोलार्ड ने 25 गेंदों में 41 की जोरदार पारी खेलते हुए मुंबई को 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 के स्कोर तक पहुंचाया था। इसके जवाब में वॉटसन ने चेन्नई के लिए आखिरी ओवर तक बैटिंग की और 59 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 80 रन की पारी खेली। 

मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 149/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 148/7 का स्कोर ही बना सकी।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरएमएस धोनीचेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंसआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या