IPL 2019: चेन्नई की जीत में दीपक चाहर का कमाल, 4 गेंदों में 20 रन खर्च करने के बावजूद रचा नया इतिहास

Deepak chahar: चेन्नई सुपरकिंग्स के युवा गेंदबाज दीपक चाहर ने कोलकाता के खिलाफ अपनी टीम की 7 विकेट से जीत में बेहतरीन गेंदबाजी से नया इतिहास रच दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 10, 2019 10:22 AM2019-04-10T10:22:38+5:302019-04-10T12:27:54+5:30

IPL 2019: Deepak chahar bowled 20 dot balls vs Kolkata Knight Riders, most by any bowler in an IPL Innings | IPL 2019: चेन्नई की जीत में दीपक चाहर का कमाल, 4 गेंदों में 20 रन खर्च करने के बावजूद रचा नया इतिहास

दीपक चाहर ने केकेआर के खिलाफ 3 विकेट झटकते हुए दिलाई चेन्नई को जीत

googleNewsNext
Highlightsदीपक चाहर ने कोलकाता के खिलाफ मैच में 20 रन देकर झटके 3 विकेट दीपक ने इस मैच में अपने 4 ओवर के स्पैल में 20 डॉट गेंदें फेंकी20 डॉट गेंदें फेंकने के बावजूद दीपक ने अपने 4 ओवर में 20 रन खर्च किए

मैन ऑफ मैच दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मंगलवार (9 अप्रैल) को खेले गए मैच में महज 108 रन के स्कोर पर समेटते हुए 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। दीपक चाहर ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए केकेआर की बैटिंग की कमर तोड़ दी। 

दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई ने केकेआर को 20 ओवर में 108/9 के स्कोर पर रोक दिया और जवाब में जीत का लक्ष्य आसानी से 17.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

दीपक चाहर ने अपनी गेंदबाजी से रचा नया इतिहास

अपने इस जोरदार प्रदर्शन के दौरान दीपक चाहर ने एक नया इतिहास रच दिया। चाहर ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 20 डॉट गेंदें फेंकी और आईपीएल इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेकने वाले गेंदबाज बन गए। 

इससे पहले ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से फिडेल एडवर्ड्स और आशीष नेहरा के नाम था, जिन्होंने एक मैच में 19-19 डॉट गेंदें फेंकी थी। 

एक आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें

20 डॉट्स - दीपक चाहर, 2019 (CSK v KKR)*
19 डॉट्स - आशीष नेहरा, 2009 (DD vs KXIP)
19 डॉट्स - मुनाफ पटेल, 2009 (RR vs KKR)

20 डॉट गेंदें फेंकने के बावजूद चाहर ने नहीं फेंका मेडेन ओवर

20 डॉट गेंदें फेंकने के बावजूद दीपक चाहर ने एक भी मेडेन ओवर नहीं फेंका। उन्होंने अपने चार ओवरों के दौरान हर ओवर में कुछ इस तरह रन खर्च किए। चाहर के खिलाफ 20 रन उनकी सिर्फ 4 गेंदों पर बन गए। 

लेकिन चाहर ने क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा को आउट करते हुए केकेआर का टॉप ऑर्डर ढहा दिया। 

दीपक चाहर ने कैसे खर्च किए रन

पहला ओवर - 5 (4 ओवरथ्रो)
दूसरा ओवर - 1 वाइड
तीसरा ओवर - 2 चौके
चौथे ओवर - 1 छक्का

Open in app