IPL 2019, DC vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ 3 बदलाव के साथ उतरी दिल्ली की टीम, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

हैदराबाद की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है और टीम की कमान केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार के हाथ में है।

By सुमित राय | Updated: April 4, 2019 20:00 IST

Open in App

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 16वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

हैदराबाद की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है और टीम की कमान केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार के हाथ में है। वहीं दिल्ली की टीम तीन बदलाव के साथ उतरी है। टीम में हनुमा विहारी, हर्षल पटेल और आवेश खान की जगह इशांत शर्मा, राहुल तेवतिया और अक्षर पटेल की वापसी हुई है।

दिल्ली की टीम ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें दो मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि दो मैचों में हार मिली है। वहीं हैदराबाद की टीम ने अब तक कुल तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो मैचों में जीत हासिल की है जबकि एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरेस्टो, विजय शंकर, मनीष पाण्डेय, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, दीपक हुड्डा, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, अक्षर पटेल, कगीसो रबादा, इशांत शर्मा और संदीप लामिछाने।

टॅग्स :दिल्ली कैपिटल्ससनराइज़र्स हैदराबादआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)भुवनेश्वर कुमारश्रेयस अय्यर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या