IPL 2019: दिल्ली ने आरसीबी को हरा प्लेऑफ की ओर बढ़ाए कदम, कोहली की टीम हुई बाहर

IPL 2019, DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 16 रन से हराते हुए इस सीजन में आठवीं जीत दर्ज की, आरसीबी हुई बाहर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 28, 2019 7:36 PM

Open in App

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2019 के 46वें मैच में रविवार (28 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 16 रन से हराते हुए अपनी आठवीं जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ा दिए तो वहीं आरसीबी आठवीं हार के साथ अगले दौर की रेस से बाहर हो गई। जीत के लिए मिले 188 रन के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन ही बना सकी। 

दिल्ली की टीम 2012 के बाद से पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है।

दिल्ली से मिले 188 रन के लक्ष्य के जवाब में पार्थिव पटेल (39) और विराट कोहली (23) ने 5.5 ओवर में 63 रन जोड़ते हुए तूफानी शुरुआत दिलाई। लेकिन इस जोड़ी के टूटते ही आरसीबी की पारी बिखर गई और कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका।

स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (17) को रदरफोर्ड ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करते हुए आरसीबी को करारा झटका दिया, जिससे वह अंत तक नहीं उबर सकी। निचले क्रम में स्टोइनिस (32) और गुरकीरत मान (27) ने अच्छी पारियां खेलने  की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दिल्ली के लिए अमित मिश्रा ने 2 विकेट लिए, जबकि इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, कगीसो रबादा और शेरफाने रदरफोर्ड ने एक-एक विकेट लिए। 

दिल्ली कैपिटल्स के लिए धवन-अय्यर ने जड़े अर्धशतक

इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए। दिल्ली के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन और शिखर धवन ने 37 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

दिल्ली ने एक समय अपने 5 विकेट 141 के स्कोर पर गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद शेरफाने रदरफोर्ड ने 13 गेंदों में 28 रन और अक्षर पटेल ने 9 गेंदों में 16 रन की पारी खेलते हुए छठे विकेट के लिए 19 गेंदों में 46 रन की अविजित साझेदारी करते हुए दिल्ली का स्कोर 20 ओवर में 187/5 कर दिया। इन दोनों ने मिलकर नवदीप सैनी के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में 20 रन ठोक दिए। 

आरसीबी के लिए युजवेंद्र चहल ने दो जबकि उमेश यादव, वॉशिंटगन सुंदर और नवदीप सैनी ने एक-एक विकेट लिया।

टॅग्स :दिल्ली कैपिटल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरशिखर धवनश्रेयस अय्यरविराट कोहलीआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या