Highlightsसीजन-12 में पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों ने ही अब तक तीन-तीन मैच जीते हैंअब तक चेन्नई और पंजाब के बीच हुए 19 मुकाबलों में चेन्नई ने 11 जबकि पंजाब ने 8 मैच जीते हैंचेन्नई को स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के दो हफ्ते के लिए बाहर होने से लगा झटका
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम जब शनिवार (06 अप्रैल) को आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजरें एक बार फिर जीत की राह पर वापसी करने पर होंगी।
लगातार तीन मैच जीतने वाली चेन्नई के विजय अभियान पर मुंबई इंडियंस ने रोक लगा दी। हार्दिक पंड्या की 8 गेंदों में 25 रन की तूफानी पारी और फिर 3 विकेट झटकने के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने चेन्नई को मात दे दी।
चेन्नई के लिए अंबाती रायुडू की खराब फॉर्म चिंता का विषय
चेन्नई की टीम एक हार के बाद अपनी टीम में बदलाव नहीं करती है लेकिन अंबाती रायुडू की खराब फॉर्म उसके लिए चिंता का विषय है, जिन्होंने इस सीजन में चार मैचों में 28, 5, 1 और 0 के ही स्कोर बनाए हैं। रायुडू की विफलता का मतलब ये भी है कि चेन्नई की टीम पावरप्ले में फील्डिंग पाबंदियों का फायदा उठाने में विफल रही है।
पंजाब की टीम तीन जीत के साथ आत्मविश्वास से लबरेज
वहीं पंजाब की टीम चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में हासिल जीत से बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। पंजाब की टीम इस सीजन में अपने चार में से तीन मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में चेन्नई से ऊपर तीसरे नंबर पर है। सैम कर्रन ने पिछले मैच में 11 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स पर 14 रन से जीत दिलाई थी।
चेन्नई vs पंजाब, आईपीएल में भिड़ंत का रिकॉर्ड
आईपीएल में चेन्नई और पंजाब की टीमें 19 बार आमने-सामने हुई हैं, जिनमें से चेन्नई ने 11 जबकि पंजाब ने 8 मैच जीते हैं। वहीं अपने घरेलू मैदान, एमए चिदंबरम स्टेडियम में पिछले 15 मैचों में से चेन्नई ने 14 मैच जीते हैं जबकि सिर्फ एक में उसे हार मिली है।
कुल मैच – 19
चेन्नई सुपरकिंग्स – 11
किंग्स इलेवन पंजाब – 8
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस सीजन में तीन मैच जीत चुकी है
कब होगा मैच
06 अप्रैल 2019, 4 PM (भारतीय समयानुसार)
कहां होगा मैच
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
दोनों टीमों में हो सकते हैं कौन से बदलाव
चेन्नई को इस मैच से पहले स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के चोट की वजह से दो हफ्ते लिए बाहर होने से करारा झटका लगा है। चेन्नई की टीम ब्रावो की जगह इस मैच में न्यूजीलैंड के स्कॉट कगेलिन को उतार सकती है।
वहीं पंजाब की टीम इस मैच में एक बदलाव करते हुए हर्डस विलजोएन की जगह क्रिस गेल को वापस लाएगी। इसके अलावा उनकी टीम के प्लेइंग इलेवन में किसी और बदलाव की संभावना नहीं है।
चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:
शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर) रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, स्कॉट कगेलिन, मोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर।
किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम कर्रन, आर अश्विन (कप्तान), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान।