IPL 2019, CSK vs KXIP: राहुल-सरफराज की मेहनत पर फिरा पानी, चेन्नई ने दर्ज की 22 रन से जीत

IPL 2019, CSK vs KXIP: चेन्नई की शुरुआत शानदार रही और वॉट्सन-प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। वॉट्सन 24 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद डु प्लेसिस और सुरेश रैना ने 44 रन दूसरे विकेट के लिए जोड़े, लेकिन...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 6, 2019 19:48 IST2019-04-06T15:04:17+5:302019-04-06T19:48:01+5:30

IPL 2019, CSK vs KXIP Live Cricket score, Latest updates, Live blog, Results, Highlights Chennai Super Kings vs Kings XI Punjab Match 18 | IPL 2019, CSK vs KXIP: राहुल-सरफराज की मेहनत पर फिरा पानी, चेन्नई ने दर्ज की 22 रन से जीत

IPL 2019, CSK vs KXIP: राहुल-सरफराज की मेहनत पर फिरा पानी, चेन्नई ने दर्ज की 22 रन से जीत

आईपीएल (IPL) Match 18: अपना पिछला मैच गंवाने के बाद धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम शनिवार (6 अप्रैल) को अपने घरेलू मैदान में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ी, जिसमें चेन्नई ने 22 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब 5 विकेट खोकर 138 रन ही बना सका।

पहली इनिंग में चेन्नई की शुरुआत शानदार रही और वॉट्सन-प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। वॉट्सन 24 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद डु प्लेसिस और सुरेश रैना ने 44 रन दूसरे विकेट के लिए जोड़े, लेकिन अश्विन ने 14वें ओवर में इन दोनों को बैक-टू-बैक बॉल पर चलता कर चेन्नई को परेशानी में डाल दिया। प्लेसिस 54, जबकि रैना 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद धोनी और रायुडू के बीच चौथे विकेट के लिए 38 गेंदों में 60 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 23 रन देकर 3 शिकार किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही और हरभजन सिंह ने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में क्रिस गेल (5) और मयंक अग्रवाल (0) को आउट कर दिया।इसके बाद केएल राहुल (55) और सरफराज खान (67) ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी को पंजाब को जीत की पटरी पर ला दिया था, लेकिन विकेट बचाने की कोशिश में पंजाब हाथ आया मौका गंवा बैठा। चेन्नई की ओर से हरभजन सिंह और स्कॉट कुग्गेलैन को 2-2, जबकि दीपक चहर को 1 सफलता हाथ लगी।

चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन:

शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, स्कॉट कुग्गेलैन, हरभजन सिंह।

किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन:

केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम कर्रन, आर अश्विन (कप्तान), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, एंड्रयू टाय।

चेन्नई vs पंजाब, आईपीएल में भिड़ंत का रिकॉर्ड
कुल मैच – 20 
चेन्नई सुपरकिंग्स – 12 
किंग्स इलेवन पंजाब – 8

06 Apr, 19 : 07:38 PM

चेन्नई ने दर्ज की जीत

चेन्नई ने मैच में गजब वापसी करते हुए 22 रन से मैच अपने नाम कर लिया है।

06 Apr, 19 : 07:20 PM

राहुल आउट

स्कॉट अपने तीसरे ओवर में। पहली दो गेंदों पर सिंगल। स्कॉट गति ज्यादा नहीं दे रहे हैं। अगली बॉल पर केएल राहुल कैच आउट। पंजाब को 15 गेंदों में 44 रन की दरकार। पंजाब- 117/3 (17.3)

06 Apr, 19 : 07:12 PM

सरफराज ने जड़ा अर्धशतक, राहुल भी फिफ्टी पार

सरफराज ने 42 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। वहीं केएल राहुल ने भी 41 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। इन दोनों बल्लेबाजों के दम पंजाब जीत की ओर अग्रसर है। पंजाब- 110/2 (16)

06 Apr, 19 : 06:46 PM

10 ओवर शेष

पहले 10 ओवर में पंजाब ने 71 रन बना लिए हैं। इस वक्त तक चेन्नई भी इसी स्कोर पर ही था। पंजाब के पास शानदार मौका है, जिसे टीम भुनाती दिख रही है।

06 Apr, 19 : 06:46 PM

सरफराज-राहुल के दम पंजाबी की उम्मीद कायम

पंजाब ने 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 42, जबकि सरफराज खान 47 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम को जीत के लिए 43 गेंदों में 66 रन की दरकार है।

06 Apr, 19 : 06:33 PM

जडेजा को सौंपी गई गेंदबाजी

रवींद्र जडेजा ने को गेंदबाजी सौंप दी गई है। पहली बॉल डॉट। अगली दो गेंदों पर एक-एक रन। इस ओवर से कुल तीन सिंगल। पंजाब- 49/2 (7)

06 Apr, 19 : 06:21 PM

चेन्नई की पकड़

पंजाब ने 4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 19 रन ही बनाए हैं। हरभजन सिंह की घातक गेंदबाजी के दम चेन्नई ने मैच में शिकंजा कसा हुआ है।

06 Apr, 19 : 06:13 PM

हरभजन की जबरदस्त गेंदबाजी

हरभजन सिंह ने अपने पहले ही ओवर में बगैर रन दिए 2 विकेट चटकाए। इस दौरान क्रिस गेल 5, जबकि मयंक अग्रवाल 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पंजाब- 7/2 (2)

06 Apr, 19 : 06:06 PM

पंजाब की शानदार बल्लेबाजी

पंजाब की ओर से क्रिस गेल और केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। दीपक चहर के हाथों में गेंद। दूसरी गेंद पर राहुल ने सिंगल के साथ खाता खोला। अगली डिलीवरी वाइड। तीसरी बॉल पर चौका। पंजाब- 7/0 (1)

06 Apr, 19 : 05:46 PM

चेन्नई ने दिया 161 रन का टारगेट

चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 160 रन बनाए। धोनी और रायुडू के बीच चौथे विकेट के लिए 38 गेंदों में 60 रन की साझेदारी हुई।

06 Apr, 19 : 05:23 PM

धोनी से उम्मीदें

एंड्रू टाय अपने तीसरे ओवर में। पहली गेंद पर सिंगल। अगली दो बॉल डॉट। आखिरी गेंद पर धोनी ने सिंगल निकाला। चेन्नई- 110/3 (16)

06 Apr, 19 : 05:06 PM

चेन्नई को बड़ा झटका

अश्विन की कैरम बॉल पर बड़ा हिट लगाने की कोशिश में प्लेसिस कैच आउट। इस बल्लेबाज ने 38 गेंदों में 54 रन बनाए। मैदान पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आ चुके हैं। चेन्नई- 100/2 (13.3)

06 Apr, 19 : 05:04 PM

पंजाब ने चेन्नई पर कुछ हद तक कसी नकेल

इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 165 का रहता है। चेन्नई फिलहाल 7.54 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है। पंजाब ने कुछ हद तक चेन्नई पर नकेल कसी है। चेन्नई- 98/1 (13)

06 Apr, 19 : 04:51 PM

10 ओवर समाप्त

चेन्नई ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं। चेन्नई विशाल स्कोर की ओर अग्रसर लग रही है। डुप्लेसिस 25 गेंदों में 34 रना बनाकर खेल रहे हैं। 

06 Apr, 19 : 04:44 PM

वॉट्सन लौटे पवेलियन

कप्तान अश्विन ने 7.2 ओवर में वॉट्सन को चलता किया। इसी के साथ पंजाब को पहली सफलता हाथ लगी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सुरेश रैना आ चुके हैं। चेन्नई- 60/1 (8)

06 Apr, 19 : 04:31 PM

पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी

चेन्नई ने 6 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 54 रन बना लिए हैं। फिलहाल प्लेसिस 27, जबकि शेन वॉट्सन 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

06 Apr, 19 : 04:16 PM

प्लेसिस ने खोले हाथ

शमी अपने दूसरे ओवर में। पहली दो गेंदों पर सिंगल। अगली बॉल पर प्लेसिस ने चौका लगाया। चौथी गेंद पर प्लेसिस ने फिर से चौका लगाया। लास्ट बॉल पर छक्का। इस ओवर से कुल 16 रन। चेन्नई- 26/0 (3)

06 Apr, 19 : 04:05 PM

बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई

चेन्नई की ओर से पारी की शुरुआत करने प्लेसिस और शेन वॉट्सन बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। शमी ने पहली ही गेंद वाडड डाली और टीम का खाता खुल गया। इस ओवर कोई बाउंड्री नहीं। चेन्नई- 4/0 (1)

06 Apr, 19 : 03:43 PM

पंजाब ने किए अपनी टीम में दो बदलाव

पंजाब ने इस मैच के लिए अपनी टीम में दो बदलाव करते हुए हर्डस की जगह क्रिस गेल और मुजीब उर रहमान की जगह एंड्रयू टाय को शामिल किया है।

किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन:

केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम कर्रन, आर अश्विन (कप्तान), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, एंड्रयू टाय।

06 Apr, 19 : 03:41 PM

चेन्नई की टीम में तीन बदलाव

चेन्नई ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं और ड्वेन ब्रावो, मोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर की जगह स्कॉट कगेलेन, हरभजन सिंह और फाफ डु प्लेसिस को उतारा है।

चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन:

शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, स्कॉट कगेलेन, हरभजन सिंह।

06 Apr, 19 : 03:32 PM

चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ जीता टॉस

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। 

06 Apr, 19 : 03:30 PM

पंजाब फैंस से मांग रही प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए सलाह



 

06 Apr, 19 : 03:29 PM

चेन्नई टीम की कैचिंग प्रैक्टिस का शानदार नमूना!



 

06 Apr, 19 : 03:28 PM

पंजाब के खिलाफ भिड़ंत के लिए चेन्नई तैयार!



 

06 Apr, 19 : 03:09 PM

चेन्नई vs पंजाब, आईपीएल में भिड़ंत का रिकॉर्ड

कुल मैच – 19 
चेन्नई सुपरकिंग्स – 11 
किंग्स इलेवन पंजाब – 8

06 Apr, 19 : 03:09 PM

पंजाब ने पिछले मैच में दिल्ली को दी थी मात

इस सीजन में अब तक तीन मैच जीत चुकी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से मात दी थी।

06 Apr, 19 : 03:06 PM

पिछले मैच में मुंबई से हार गई थी चेन्नई

इस सीजन में लगातार तीन जीत के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से 37 रन से शिकस्त मिली थी। 

06 Apr, 19 : 03:06 PM

आज चेन्नई की भिड़ंत किंग्स इलेवन पंजाब से

आईपीएल 2019 के 18वें मैच में आज चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत अपने घर एमए चिदंबरम स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब से हो रही है। दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक तीन-तीन मैच जीत चुकी हैं।

Open in app