IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, जानें कौन सी टीम है ज्यादा मजबूत

आईपीएल के 12वें सीजन का पांचवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा।

By सुमित राय | Published: March 26, 2019 7:09 AM

Open in App
ठळक मुद्देचेन्नई-दिल्ली के बीच मैच 26 मार्च को फिरोजशाह कोटला मैदान में रात 8 बजे से खेला जाएगा।दिल्ली की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में है तो वहीं चेन्नई की कमान एमएस धोनी संभालेंगे।दोनों टीमें अपना-अपना पहला मैच जीतकर एक दूसरे से भिड़ेगी।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का पांचवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। दिल्ली की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में है तो वहीं चेन्नई की कमान एमएस धोनी संभालेंगे। दोनों टीमें अपना-अपना पहला मैच जीतकर एक दूसरे से भिड़ेगी। चेन्नई ने बैंगलोर का हराया था, वहीं दिल्ली ने मुंबई को मात देकर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी।

दिल्ली के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा भारी

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 18 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई की टीम ने 12 बार बाजी मारी है। वहीं, दिल्ली की टीम ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है।

पिछले साल दिल्ली ने चेन्नई को दी थी मात

दिल्ली की टीम ने पिछले साल अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई की टीम को  मात दी थी। दिल्ली ने पिछले साल 18 मई को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 34 रनों से मात दी थी।

दिल्ली-चेन्नई के बीच पिछले पांच मुकाबले

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों पर नजर डालें तो यहां भी चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आता है। पिछले 5 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने ने तीन मुकाबले जीते हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को दो मैचों में जीत नसीब हुई है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

चेन्नई सुपरकिंग्स : एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, सैम बिलिंग्स, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, केएम आसिफ, लुंगी एंगीडी, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरे, एन जगादीसन, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार, चैतन्य विश्नोई। मोहित शर्मा, रितुराज गायकवाड़। दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, मनजोत कालरा, कोलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, कागीसो रबादा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप लामिछाने, आवेश खान, शिखर धवन। कोलिन इनग्राम, अक्षर पटेल, हनुमा विहारी, शेरफाने रदरफोर्ड, इशांत शर्मा, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, बंडारू अयप्पा।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)एमएस धोनीश्रेयस अय्यरदिल्ली कैपिटल्सचेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2019क्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या