IPL 2019: नीलामी के समय में हुआ बदलाव, जानिए किस टीम में शामिल हैं कौन से खिलाड़ी, किसके पास है कितना बजट

IPL 2019 Auction: आईपीएल 2019 की नीलामी के समय में बदलाव करते हुए इसे प्राइम टाइम बनाया जा सकता है, 18 दिसंबर को जयपुर में होगी नीलामी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 25, 2018 01:33 PM2018-11-25T13:33:22+5:302018-11-25T13:33:22+5:30

IPL 2019 Auction: Season 12 set to start from 3 PM, Full list of retained, released, traded players | IPL 2019: नीलामी के समय में हुआ बदलाव, जानिए किस टीम में शामिल हैं कौन से खिलाड़ी, किसके पास है कितना बजट

आईपीएल 2019 नीलामी दोपहर 3 बजे से शुरू होगी

googleNewsNext

आईपीएल 2019 की दिसंबर में होने वाली नीलामी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और भी बड़ा बनाने की तैयारी में हैं। ज्यादा व्यूअरशिप और राजस्व जुटाने के लिए सीजन 12 की नीलामी के समय में बदलाव किया गया है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, आमतौर पर सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली नीलामी को इस बार दोपहर 3 बजे से शुरू किए जाने की संभावना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा टीवी दर्शक मिल सकें।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2019 की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी और दोपहर 3 बजे से शुरू होकर रात 9.30 बजे तक चलेगी। इस तारीख को जानबूझकर चुना गया है क्योंकि इसी दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आखिरी दिन होगा। 

आठों टीमें इसी महीने अगले सीजन के लिए रिटेन किए गए और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुकी हैं। लेकिन इस साल की नीलामी में कुल 70 खिलाड़ियों की ही बोली लगने की संभावना है, जिनमें 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी हैं। इसकी वजह ये है कि टीमें बाकी के खिलाड़ियों को पहले ही चुन चुकी हैं और उनके पास ज्यादा खाली स्लॉट नहीं हैं। 

IPL 2019 नीलामी: टीमों द्वारा रिटेन, रिलीज और ट्रेड किए गए खिलाड़ी

1.मुंबई  इंडियंस

उपलब्ध सैलरी कैप: 11.15 करोड़ रुपये

उपलब्ध जगह: 7 खिलाड़ी (भारतीय 6, विदेशी 1) ट्रेड किया गया खिलाड़ी: क्विंटन डि कॉक

रिटेन हुए खिलाड़ी: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कंडे, राहुल चाहर, अनुकूल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डि कॉक, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेंघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

रिलीज हुए खिलाड़ी: सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, मोहसिन खान, एमडी निधीश, शरद लुंबा, तजिंदर सिंह ढिल्लन, जेपी डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्तफिजुर रहमान, अकीला धनंजय।

2.राजस्थान रॉयल्स

उपलब्ध सैलरी कैप: 20.95 करोड़

उपलब्ध जगह: 9 खिलाड़ी (भारतीय 6, विदेशी 3)

रिटेन हुए खिलाड़ी: अजिंक्य रहाणे, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिरला, एस मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर और ईश सोढ़ी।

रिलीज हुए खिलाड़ी: डि आर्की शॉर्ट, बेन लॉफलिन, हेनरिक क्लासेन, डेन पैटरसन, जहीर खान, दुष्मंथ चामीरा, जयदेव उनादकट, अनुरीत सिंह, अंकित शर्मा और जतिन सक्सेना।

3.चेन्नई सुपरकिंग्स 

उपलब्ध सैलरी कैप: 8.40 करोड़ रुपये

उपलब्ध जगह: 2 खिलाड़ी (भारतीय 2, विदेशी 0)

रिटेन हुए खिलाड़ी: एमएस धोनी, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, सैम बिलिंग्स, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, केएम आसिफ, लुंगी एंगीडी, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरे, एन जगादीसन, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार, चैतन्य विश्नोई।

रिलीज हुए खिलाड़ी: मार्क वुड, कनिष्क सेठ, क्षितिज शर्मा।

4.दिल्ली डेयरडेविल्स

उपलब्ध सैलरी कैप: 25.50 करोड़ रुपये

उपलब्ध जगह: 10 खिलाड़ी (भारतीय 7, विदेशी 3)

ट्रेड से आए खिलाड़ी: शिखर धवन

ट्रेड से निकाले गए खिलाड़ी: विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम

रिटेन हुए खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, मनजोत कालरा, कोलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, कागीसो रबादा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप लामिछाने, आवेश खान।

रिलीज हुए खिलाड़ी: गौतम गंभीर, जेसन रॉय, गुरकीरत मान, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, डेन क्रिस्चियन, सायन घोष, लियाम प्लंकेट, जूनियर डाला, नमन ओझा।

5.कोलकाता नाइटराइडर्स

उपलब्ध सैलरी कैप: 15.20 करोड़ रुपये

उपलब्ध जगह: 12 खिलाड़ी (भारतीय 7, विदेशी 5)

रिटेन हुए खिलाड़ी: दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शिवम मावी, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, कमलेश नागरकोटी, प्रासिध कृष्णा।

रिलीज हुए खिलाड़ी: मिशेल स्टार्क, मिशेल जॉनसन, टॉम कर्रन, कैमरन डेलपोर्ट, जावोन सियरलेस, इशांक जग्गी, अपूर्व वानखेड़े, विनय कुमार।

6.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

उपलब्ध सैलरी कैप: 18.15 करोड़ रुपये

उपलब्ध जगह: 10 खिलाड़ी (भारतीय 8, विदेशी 2)

ट्रेड से आए खिलाड़ी: मार्कर्स स्टोइनिस

ट्रेड से निकाले गए खिलाड़ी: क्विंटन डि कॉ, मनदीप सिंह

रिटेन हुए खिलाड़ी: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, मोईन अली, कोलिन डि ग्रैंडहोम, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, टिम साउदी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलया, नाथन कॉल्टर-नाइल।

रिलीज हुए खिलाड़ी: ब्रैंडन मैकलम, क्रिस वोक्स, कोरी एंडरसन, सरफराज खान।

7.सनराइजर्स हैदराबाद

उपलब्ध सैलरी कैप: 9.70 करोड़ रुपये

उपलब्ध जगह: 5 (भारतीय 3, विदेशी 2)

ट्रेड से आए खिलाड़ी:  विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम,

ट्रेड से निकाले गए खिलाड़ी:  शिखर धवन

रिटेन हुए खिलाड़ी: डेविड वॉर्नर, यूसुफ पठान, राशिद खान, शाकिब अल हसन, बिली स्टेनलेक, केन विलियम्सन, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पाण्डेय, टी नटराजन, रिकी भुई, संदीप शर्मा, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहदम, बासिल थंपी, दीपक हुड्डा।

रिलीज हुए खिलाड़ी: सचिन बेबी, तन्मय अग्रवाल, रिद्धिमान साहा, क्रिस जोर्डन, कार्लोस ब्रेथवेट, एलेक्स हेल्स, बिपुल शर्मा, सैयद मेहदी हसन।

8.किंग्स इलेवन पंजाब

उपलब्ध सैलरी कैप:  36.20 करोड़ रुपये

उपलब्ध जगह: 15 खिलड़ी (भारतीय 11, विदेशी 4)

ट्रेड से आए खिलाड़ी: मनदीप सिंह

ट्रेड से निकाले गए खिलाड़ी: मार्कर्स स्टोइनिस

रिटेन हुए खिलाड़ी: क्रिस गेल, डेविड मिलर, करुण नायर, मयंक अग्रवाल, केए राहुल, आर अश्विन, अंकित राजपूत, एंड्रयू टाय, मुजीब उर रहमान।

रिलीज हुए खिलाड़ी: अक्षर पटेल, एरॉन फिंच, मोहित शर्मा, बरिंदर सरन, युवराज सिंह, बेन ड्वारस्विस, मनोज तिवारी, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर डार।

Open in app