नई दिल्ली, 22 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शनिवार को एबी डिविलियर्स की तूफानी बैटिंग की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हरा दिया। लेकिन इस मैच में दिल्ली के ट्रेंट बोल्ट ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का बाउंड्री लाइन पर एक हाथ से जो शानदार कैच पकड़ा, उसे इस सीजन का अब तक सर्वश्रेष्ठ कैच कहा जा रहा है। इस कैच ने न सिर्फ फैंस को बल्कि खुद विराट कोहली को भी हैरान कर दिया।
कोहली ने आरसीबी की पारी के 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर पैड पर फेंकी गई हर्षल पटेल की एक लो फुल टॉस पर बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट लगाया। ऐसा लगा गेंद आसानी से बाउंड्री के पार छह रन के लिए चली जाएगी। लेकिन इसके बीच में बैकवर्ड स्क्वैयर लेग बाउंड्री पर आ गए किवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट।
बोल्ट ने सुपरमैन के अंदाज में हवा में डाइव लगाई और एक गेंद से अविश्वसनीय कैच बाउंड्री से महज कुछ इंच की दूरी पर पकड़ लिया। इसे न सिर्फ इस सीजन बल्कि आईपीएल के सबसे बेहतरीन कैचों में से एक माना जा रहा है। अंपायरों ने इस कैच को थर्ड अंपायर को रेफर किया और फिर कोहली को आउट दे दिया गया। विराट कोहली को बोल्ट के इस शानदार कैच की वजह से 30 रन बनाकर ही पविलियन लौटना पड़ा। (पढ़ें: IPL 2018: डिविलियर्स की तूफानी पारी से सोशल मीडिया में मचा तहलका, 106 मीटर लंबे छक्के से बनाया रिकॉर्ड)
ट्रेंट बोल्ट के इस हैरान करने वाले कैच की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हुई और फैंस ने खूब कमेंट्स किए। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तो उसे क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कैचों में से एक करार दिया। (पढ़ें: IPL 2018, RCB vs DD: डिविलियर्स की बड़ी पारी ने बैंगलोर को दिलाई दूसरी जीत, दिल्ली की चौथी हार)
तो कुछ लोगों ने इसे कैच ऑफ द टूर्नामेंट कहा
आकाश चोपड़ा ने भी ट्रेंट बोल्ट के कैच की तारीफ करते हुए इसे आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ कैच करार दिया।
एक बार फिर से देखिए ट्रेंट बोल्ट का लाजवाब कैच!
दिल्ली डेयरडेविल्स नेपहले बैटिंग करते हुए ऋषभ पंत (85) और श्रेयस अय्यर (52) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में बैंगलोर ने एबी डिविलियर्स की 39 गेंदों में खेली गई 90 रन की तूफानी पारी की बदौलत जीत का लक्ष्य 18 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।