IPL 2018: तीन टीमें पहुंचीं प्लेऑफ में, जानिए मुंबई, राजस्थान, पंजाब में से कौन-कैसे पहुंच सकता है अगले दौर में

IPL Playoffs: तीन टीमें हैदरबाद, चेन्नई, केकेआर पहुंची आईपीएल प्लेऑफ में, मुंबई, पंजाब, राजस्थान के बीच जंग जारी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 20, 2018 09:45 IST2018-05-20T09:45:21+5:302018-05-20T09:45:59+5:30

IPL 2018: Three teams SRH, CSK, KKR qualified for playoffs, One place on grab between RR, MI and KXIP | IPL 2018: तीन टीमें पहुंचीं प्लेऑफ में, जानिए मुंबई, राजस्थान, पंजाब में से कौन-कैसे पहुंच सकता है अगले दौर में

राजस्थान रॉयल्स

नई दिल्ली, 20 मई: आईपीएल 2018 के प्लेऑफ की चार में से तीन टीमों के नाम तय हो गए हैं। इनमें सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के नाम शामिल हैं। अब प्लेऑफ के लिए एक स्थान बाकी है और उसके लिए तीन टीमों राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला जारी है और इसका फैसला रविवार को होगा, जो इस सीजन के लीग चरण का आखिरी दिन भी है। अब तक जो दो टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई हैं उनमें दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम शामिल हैं। 

किन तीन टीमों ने किया है प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई

हैदराबाद ने अपने लीग चरण का समापन 14 मैचों में 9 जीत और 18 अंकों के साथ टॉप पर रहते हुए किया। वहीं चेन्नई की टीम 13 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची। कोलकाता की टीम 14 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक जुटाते हुए तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची। चेन्नई का अभी एक मैच बाकी है, ऐसे में उसके पास अपना ये मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका होगा।

एक जगह के लिए किन तीन टीमों के बीच है जंग जारी

अब प्लेऑफ की एक जगह के लिए तीन टीमों मुंबई, राजस्थान और पंजाब के बीच जंग जारी है। रविवार को इनमें से दो टीमों मुंबई और पंजाब को अपना आखिरी मैच खेलना है और इसी से उनका प्लेऑफ का भविष्य तय होगा। अब तक राजस्थान की टीम 14 मैचों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। लेकिन उसका खराब नेट रन रेट (-0.250) उसके रास्ते का रोड़ा बन सकता है। आइए जानें इन तीनों में से कौन सी टीम और कैसे कर सकती है प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई।

1. मुंबई इंडियंस: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई को सिर्फ दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।  मुंबई की जीत उसे प्लेऑफ में पहुंचा देगी जबकि राजस्थान और पंजाब की टीमें बाहर हो जाएंगी।

2. किंग्स इलेवन पंजाब: पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई की हार की दुआ करनी होगी। साथ ही उसे चेन्नई को 53 से ज्यादा रन से  हराना होगा या लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.4 ओवर में जीत हासिल करन होगी।

3.राजस्थान रॉयल्स: राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई की हार की दुआ करनी होगी। साथ ही उसे ये भी दुआ करनी होगी कि पंजाब इतने बड़े अंतर से न जीते कि वह नेट रन रेट में पिछड़ जाए। 

Open in app