IPL 2018: कोलकाता की दिल तोड़ने वाली हार के बाद क्यों 'मुस्कुराए' शाहरुख खान!

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने कोलकाता नाइटराइडर्स की हार के बाद शेयर किया खास संदेश

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 26, 2018 12:27 PM2018-05-26T12:27:07+5:302018-05-26T12:30:26+5:30

IPL 2018: Shah Rukh Khan shares an Emotional message for his players after KKR defeat vs Hyderabad | IPL 2018: कोलकाता की दिल तोड़ने वाली हार के बाद क्यों 'मुस्कुराए' शाहरुख खान!

शाहरुख खान और कोलकाता नाइटराइडर्स

googleNewsNext

नई दिल्ली, 26 मई: कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम शुक्रवार को खेले गए आईपीएल के दूसरे क्वॉलिफायर में हैदराबाद से 14 रन से हारकर खिताबी दौड़ से बाहर हो गई। ईडन गार्डंस पर खेले गए इस मैच में कोलकाता की टीम हैदराबाद के ऑलराउंडर राशिद खान के ऑलराउंड खेल के सामने पस्त हो गई। 

राशिद ने बैटिंग में कमाल दिखाते हुए 10 गेंदों में 34 रन ठोके और फिर गेंदबाजी में अपनी फिरकी का जादू चलाते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए कोलकाता से जीत छीन ली। अब फाइनल में हैदराबाद का सामना 27 मई को मुंबई के वानखेड़े में चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। 

कोलकाता की हार के बाद शाहरुख ने दिया टीम के नाम संदेश

इस हार के साथ ही दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता का इस सीजन का सफर खत्म हो गया। कोलकाता की अपने ही घर में दिल तोड़ने वाली हार पर उसके मालिक और बॉलीवुड ऐक्टर शाहरुख खान ने अपनी टीम के नाम एक भावुक ट्वीट किया। (पढ़ें: IPL 2018: कोलकाता की हार के बावजूद दिनेश कार्तिक का कमाल, अपने नाम किया ये बेहतरीन रिकॉर्ड)

शाहरुख ने लिखा, 'अच्छा नहीं होना था। मुझे अपनी फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ेगी। लेकिन केकेआर शाबाश। आपने खुद को गौरवान्वित किया है। आप सभी ने बहुत-बहुत अच्छा किया। लव यू और हां मैं मुस्कुरा रहा हूं। इतने सारे बहतरीन पलों और मनोरंजन के लिए शुक्रिया। हम एक बेहतरीन टीम हैं!'    


इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। कुलदीप यादव और पीयूष चावला ने हैदराबाद के बल्लेबाजों का रन बनाना मुहाल कर दिया। लेकिन राशिद खान ने आखिरी तीन ओवरों में मैच पलटकर रख दिया। (पढ़ें: IPL 2018, SRH Vs KKR: राशिद खान के दमदार खेल से कोलकाता को हराकर फाइनल में हैदराबाद)

राशिद ने 10 गेंदों में 34 रन ठोके और हैदराबाद ने आखिरी तीन ओवरों में 50 रन जोड़ते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन का स्कोर खड़ा कर लिया। इसके जवाब में कोलकाता की टीम 9 विकेट पर 160 रन ही बना सकी और 14 रन से मैच गंवाते हुए इस सीजन से बाहर हो गई। 

Open in app