IPL RCB Vs RR: संजू सैमसन की तूफानी पारी से हारे रॉयल चैलेंजर्स, राजस्थान की दूसरी जीत

रॉयल्स ने संजू सैमसन की 45 गेंद में 10 छक्कों और दो चौकों से नाबाद 92 रन की पारी की बदौलत चार विकेट पर 217 रन बनाए।

By भाषा | Published: April 15, 2018 08:29 PM2018-04-15T20:29:27+5:302018-04-15T20:56:21+5:30

ipl 2018 sanju samson guides rajasthan royals rr beat royal challengers bangalore rcb by 19 runs | IPL RCB Vs RR: संजू सैमसन की तूफानी पारी से हारे रॉयल चैलेंजर्स, राजस्थान की दूसरी जीत

RR VS RCB

googleNewsNext

बेंगलुरु, 15 अप्रैल: संजू सैमसन की तूफानी पारी के बाद श्रेयष गोपाल की उम्दा गेंदबाजी से राजस्थान रायल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 19 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

रॉयल्स ने संजू सैमसन की 45 गेंद में 10 छक्कों और दो चौकों से नाबाद 92 रन की पारी की बदौलत चार विकेट पर 217 रन बनाए। यह मौजूदा आईपीएल का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। इसके जवाब में कप्तान विराट कोहली (57) और मनदीप सिंह (25 गेंद में नाबाद 47) की पारियों के बावजूद आरसीबी की टीम छह विकेट पर 198 रन ही बना सकी।

रॉयल्स की ओर से श्रेयष ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए। सैमसन ने बेन स्टोक्स (27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 और जोस बटलर (23) के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। उन्होंने राहुल त्रिपाठी (नाबाद 14) के साथ अंतिम 10 गेंद में 42 रन की अटूट साझेदारी की। सैमसन की तूफानी पारी की बदौलत रॉयल्स की टीम अंतिम पांच ओवर में 88 रन बटोरने में सफल रही। (और पढ़ें- IPL 2018: केकेआर को झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये युवा तेज गेंदबाज)

लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी की शुरुआत खराब रही और टीम ने पहले ओवर में ही ब्रेंडन मैक्कुलम (04) का विकेट गंवा दिया जो कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे।

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (26) और कप्तान कोहली ने इसके बाद पारी को संवारा। कोहली ने धवल कुलकर्णी के ओवर में तीन चौके मारे जबकि डि कॉक ने गौतम पर लगातार दो चौके जड़े। कोहली ने स्टोक्स पर दो चौकों के साथ पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 64 रन तक पहुंचाया।

डिकॉक हालांकि 23 रन के स्कोर भाग्यशाली रहे जब श्रेयष गोपाल की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर ने उनका कैच टपका दिया। बायें हाथ के चाइनामैन गेंदबाजी डार्सी शार्ट ने डिकॉक को जयदेव उनादकट के हाथों कैच कराके कोहली के साथ उनकी 77 रन की साझेदारी का अंत किया।

श्रेयष की गेंद पर बटलर इसके बाद डिविलियर्स को स्टंप करने से चूक गए लेकिन इस लेग स्पिनर ने अगले ओवर में कोहली को मिडविकेट पर शार्ट के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 30 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे। 

डिविलियर्स (20) भी इसके बाद गोपाल की गेंद पर उनादकट के हाथों लपके गए जिससे आरसीबी की जीत की रही सही उम्मीद भी टूट गई। 

आरसीबी को जीत के लिए अंतिम पांच ओवर में 84 रन की दरकार थी और मनदीप तथा वॉशिंगटन सुंदर (35) के बीच 56 रन की साझेदारी के बावजूद टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। 

टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरे रॉयल्स को कप्तान अजिंक्य रहाणे (36) और डार्सी शार्ट (11) की जोड़ी ने सतर्क शुरुआत दिलाई। रहाणे ने वॉशिंगटन सुंदर के पारी के तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा और फिर उमेश यादव पर भी दो चौके जड़े।

क्रिस वोक्स ने रहाणे को उमेश के हाथों कैच कराके पहले विकेट की 49 रन की साझेदारी का अंत किया। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शार्ट को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराके रायल्स को दूसरा झटका दिया।

सैमसन और स्टोक्स ने इसके बाद पारी को संवारा। सैमसन ने कुलवंत खेजरोलिया और सुंदर पर छक्के मारे। स्टोक्स ने भी खेजरोलिया की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा। रॉयल्स के रनों का सैकड़ा 12वें ओवर में पूरा हुआ लेकिन अगले ओवर में चहल ने स्टोक्स को बोल्ड कर दिया। 

सैमसन ने पवन नेगी पर अपना तीसरा छक्का जड़ा लेकिन जोस बटलर भाग्यशाली रहे जब इसी ओवर में डिकाक ने उनका कैच छोड़ दिया और गेंद चार रन के लिए चली गई। सैमसन ने वोक्स पर छक्का और एक रन के साथ 34 गेंद में मौजूदा आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। बटलर ने भी वोक्स पर छक्का जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में आरसीबी कप्तान विराट कोहली को कैच दे बैठे।

अंतिम तीन ओवर में सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 18वें ओवर में खेजरोलिया पर दो छक्के जड़ने के बाद अगले ओवर में वोक्स की लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके मारे। उन्होंने उमेश के पारी के अंतिम ओवर में दो छक्के जड़े जबकि त्रिपाठी ने भी इस ओवर में छक्का और चौका मारा जिससे ओवर में 27 रन बने।

आरसीबी की ओर से चहल ने 22 जबकि वोक्स ने 47 रन दोकर दो-दो विकेट चटकाए। उमेश काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 59 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। 

Open in app