IPL 2018: केकेआर को झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये युवा तेज गेंदबाज

Kamlesh Nagarkoti: कोलकाता नाइटराइडर्स का ये युवा तेज गेंदबाज चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर

By भाषा | Published: April 15, 2018 06:39 AM2018-04-15T06:39:33+5:302018-04-15T06:39:33+5:30

IPL 2018: Kamlesh Nagarkoti ruled out of IPL season 11 due to injury | IPL 2018: केकेआर को झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये युवा तेज गेंदबाज

कमलेश नागरकोटी हुए आईपीएल से बाहर

googleNewsNext

कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स के युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटि पैर में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए हैं। अंडर -19 टीम को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी की जगह जगह कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण को टीम में शामिल किया गया है। 

नागरकोटि को केकेआर ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। मिशेल स्टार्क के बाद चोटिल होने वाले नागरकोटि टीम के दूसरे तेज गेंदबाज है। उन्हें यह चोट टूर्नामेंट शुरू होने से पहले लगी थी लेकिन इसकी घोषणा शनिवार को की गयी। 

प्रसिद्ध (22) ने 2015 से अब तक 23 मैच खेले है , जिसमें टी 20 प्रारूप में तीन मैच हैं। 50 ओवर प्रारूप में उनका रिकॉर्ड शानदार है जहां 19 मैचों में उनके नाम 21.27 की औसत से 33 विकेट है। इसके साथ ही मुंबई के हरफनमौला खिलाड़ी अभिषेक नायर केकेआर से सहयोगी सदस्य के तौर पर जुड़े हैं। 

Open in app