RR Vs KXIP: गेल ने आज ठोके 64 रन तो बनाएंगे IPL का ये बड़ा 'रिकॉर्ड! कोई नहीं कर सका है ऐसा

इस मैच में सभी की नजरें क्रिस गेल पर भी होगी जो एक बड़े रिकॉर्ड के पास हैं।

By विनीत कुमार | Published: May 8, 2018 01:57 PM2018-05-08T13:57:50+5:302018-05-08T13:59:12+5:30

ipl 2018 rr vs kxip chris gayle need 64 runs to complete fastest 4000 ipl runs | RR Vs KXIP: गेल ने आज ठोके 64 रन तो बनाएंगे IPL का ये बड़ा 'रिकॉर्ड! कोई नहीं कर सका है ऐसा

Chris Gayle

googleNewsNext

नई दिल्ली, 8 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन का 40वां मैच मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाना है। पिछले तीन दिनों में यह दूसरी बार होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इससे पहले इंदौर में हुए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान को 6 विकेट से हराया था। राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अब हर मैच जीतना जरूरी है।

बहरहाल, इस मैच में सभी की नजरें वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज और पंजाब की ओर से खेल रहे क्रिस गेल पर भी होगी जो एक बड़े रिकॉर्ड के पास हैं। गेल का बल्ला अगर आज के मैच में चला तो वे आईपीएल का यह रिकॉर्ड कामय कर सकते हैं, जिसे अभी तक किसी बल्लेबाज ने हासिल नहीं किया है। (और पढ़ें- SRH Vs RCB: यूसुफ पठान ने लिया कोहली का ऐसा कैच, भाई इरफान ने पूछा- आम तोड़ रहे थे?)

क्रिस गेल को चाहिए 64 रन

क्रिस गेल के आईपीएल इतिहास में फिलहाल 107 मैचों की 106 पारियों से 3963 रन हैं। ऐसे में आईपीएल में 4000 रन पूरा करने के लिए उन्हें केवल 64 रनों की जरूरत है। अगल गेल आज 4000 रन पूरा करते हैं तो ऐसा करने वाले वह आईपीएल में 7वें और डेविड वॉर्नर के बाद दूसरे विदेशी बल्लेबाज होंगे। ये रिकॉर्ड भले ही आम लगे लेकिन इसमें खास बात ये है कि गेल सबसे कम पारियों में 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे। दरअसल, सबसे कम पारियों में 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक डेविड वॉर्नर के नाम है जिन्होंने पिछले सीजन में 114 पारियों में 4000 रनों का आंकड़ा छुआ था। 

गेल ने अभी तक केवल 106 पारियां खेली हैं। ऐसे में वह 64 बनाने में अगली 7 पारियां भी लेते हैं तो भी रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा। बतात चलें कि गेल के अलावा महेंद्र सिंह धोनी भी आईपीएल में 4000 रनों के करीब हैं। उन्होंने फिलहाल 169 पारियों में 3921 रन बनाए हैं। (और पढ़ें- BCCI के विरोध के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया साफ, एडिलेड में नहीं होगा डे-नाइट टेस्ट)

ये हैं आईपीएल में 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लबाज

1. विराट कोहली- 4814 रन
2. सुरेश रैना- 4801 रन
3. रोहित शर्मा- 4438 रन
4. गौतम गंभीर- 4217 रन
5. डेविड वॉर्नर- 4014 रन
6. रॉबिन उथप्पा- 4037 रन

Open in app