चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह की सटीक गेंदबाजी की बदौलत आईपीएल के 11वें सीजन के 35वें मैच में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को नौ विकेट के नुकसान पर 127 रनों पर रोक दिया। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सुपर किंग्स के लिए जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि हरभजन को दो विकेट मिले।
कोहली को आउट कर जडेजा हो गए हैरान
आरसीबी के खिलाफ रवींद्र जडेजा को ओवर की पहली ही गेंद पर कामयाबी मिली। उन्होंने विराट कोहली को बोल्ड कर वापस भेजा। जिस तरह से इस गेंद ने स्टंप्स बिखेरे उससे न केवल कोहली बल्कि खुद जडेजा भी हैरान रह गए।
जडेजा ने लिया पार्थिव पटेल का बड़ा विकेट
इसके बाद जडेजा ने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर मंदीप सिंह को आउट कर बैंगलोर को चौथा झटका दिया। फिर 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा ने पार्थिव पटेल को आउट कर इस मैच में अपना तीसरा विकेट पूरा कर लिया।
इस सीजन में अब तक नहीं मिल रही थी बॉलिंग
इस मैच में जडेजा ने साबित किया कि क्यों उन पर कप्तान धोनी इतना भरोसा करते हैं। इस सीजन में जडेजा की गेंदबाजी काफी कमजोर थी और वे बल्लेबाजी में लगातार मौके मिलने के बाद भी वे नाकाम हो रहे थे। जहां बल्लेबाजी में वो लगातार फेल हो रहे थे, वहीं बॉलिंग में धोनी ने कई मैचों में उनको गेंद तक नहीं दी थी और जब दी तो केवल एक या दो ओवर कराए थे।
जडेजा ने तीन साल बाद किया ऐसा प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जडेजा ने चार ओवर के स्पैल में 18 रन देकर तीन विकेट लिए। जडेजा ने तीन साल बाद ऐसा प्रदर्शन किया है। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में अपने चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थे।