जयपुर, 19 मई। सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (नाबाद 80 रन) की धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद श्रेयस गोपाल (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 30 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई और 19.2 ओवर में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, हेनरिक क्लासेन, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, ईश सोढ़ी, जयदेव उनादकट और बेन लाफलिन।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, मोइन अली, मंदीप सिंह, कोलिन डि ग्रैंडहोम, सरफराज खान, उमेश यादव, टिम साउदी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
IPL 2018, RR vs RCB लाइव अपडेट -
- रॉयल चैलेंजर्स की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.2 ओवर में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। राजस्थान ने यह मैच 30 रनों से अपने नाम किया।
- 16 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 113 रन।
- 16वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर बेन लाफलिन ने सरफराज खान और उमेश यादव को आउट कर बैंगलोर को दिया बड़ा झटका। सरफराज खान 8 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि उमेश यादव खाता भी नहीं खोल पाए।
- 13 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 98 रन। क्रीज पर सरफराज खान और टिम साउदी मौजूद।
- 13वें ओवर की चौथी गेंद पर श्रेयस गोपाल ने एबी डिविलियर्स को स्टंप आउट कराकर बैंगलोर को दिया छठा झटका। डिविलियर्स 35 गेंदों में 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर ईश सोढ़ी ने कोलिन डि ग्रैंडहोम को आउट कर बैंगलोर को दिया पांचवां झटका। कोलिन डि ग्रैंडहोम 3 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर एबी डिविलियर्स ने चौका लगाकर पूरा किया इस सीजन का छठा अर्धशतक। उन्होंने अपने पचासा पूरा करने के लिए खेली 31 गेंदें।
- 11 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 87 रन। क्रीज पर एबी डिविलियर्स और कोलिन डि ग्रैंडहोम मौजूद।
- 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयस गोपाल ने मंदीप सिंह को आउट कर बैंगलोर को दिया चौथा झटका। मंदीप 4 गेंदों में सिर्फ 3 रन बना पाए।
- 9 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन। क्रीज पर एबी डिविलियर्स और मंदीप सिंह मौजूद।
- 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस गोपाल ने खुद की गेंद पर कैच कर मोइन अली को किया आउट। मोइन अली 2 गेंदों में सिर्फ 1 रन बना पाए।
- 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयस गोपाल ने पार्थिव पटेल को हेनरिक क्लासेन के हाथों स्टंप आउट कराकर बैंगलोर को दिया दूसरा झटका। पार्थिव पटेल 21 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए।
- आठ ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 74 रन। क्रीज पर पार्थिव पटेल और एबी डिविलियर्स मौजूद।
- तीन ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 21 रन। क्रीज पर पार्थिव पटेल और एबी डिविलियर्स मौजूद।
- तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर कृष्णप्पा गौतम ने विराट कोहली को बोल्ड कर बैंगलोर को दिया पहला झटका। कोहली 9 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- दो ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर बिना किसी नुकसान के 16 रन। क्रीज पर पार्थिव पटेल और विराट कोहली मौजूद।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से पार्थिव पटेल और विराट कोहली ने शुरू की पारी, राजस्थान की ओर से कृष्णप्पा गौतम ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
- राजस्थान की टीम ने आखिरी ओवर में 15 रन बनाकर स्कोर को 5 विकेट के नुकसान पर 164 तक पहुंचाया और बैंगलोर को 165 रनों का लक्ष्य दिया। राजस्थान की ओर से अंत में 5 गेंदों में खेली 15 रनों की पारी, जबकि राहुल त्रिपाठी 58 गेंदों में 80 रन बनाकर नाबाद रहे।
- 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने हेनरिक क्लासेन को आउट कर राजस्थान को दिया चौथा झटका। क्लासेन 21 गेंदों में 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 18 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 136 रन। क्रीज पर राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन मौजूद।
- 16 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 124 रन। क्रीज पर राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन मौजूद।
- 14 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 104 रन। क्रीज पर राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन मौजूद।
- 14वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन को आउट कर राजस्थान को दिया बड़ा झटका। अजिंक्य रहाणे 31 गेंदों में 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि संजू सैमसन खाता भी नहीं खोल पाए।
- 12 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 90 रन। क्रीज पर राहुल त्रिपाठी (54) और अजिंक्य रहाणे (32) मौजूद।
- 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को शुरुआती झटके से उबारा। राहुल ने 38 गेंदों में पूरा किया अपना पचासा।
- 10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 74 रन। क्रीज पर राहुल त्रिपाठी और अजिंक्य रहाणे मौजूद।
- 9 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 63 रन। क्रीज पर राहुल त्रिपाठी और अजिंक्य रहाणे मौजूद।
- 6 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 45 रन। क्रीज पर राहुल त्रिपाठी और अजिंक्य रहाणे मौजूद।
- 4 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 25 रन। क्रीज पर राहुल त्रिपाठी और अजिंक्य रहाणे मौजूद।
- दो ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 2 रन। क्रीज पर राहुल त्रिपाठी और अजिंक्य रहाणे मौजूद।
- दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर उमेश यादव ने जोफ्रा आर्चर को आउट कर राजस्थान को दिया पहला झटका। पहली बार राजस्थान के लिए ओपनिंग कर रहे जोफ्रा आर्चर खाता भी नहीं खोल पाए।
- राजस्थान की ओर से राहुल त्रिपाठी और जोफ्रा आर्चर ने शुरू की पारी। बैंगलोर की ओर से युजवेंद्र चहल ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
- कोहली ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। राजस्थान ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। जोस बटलर और बेन स्टोक्स दोनों स्वदेश लौट चुके हैं। हेनरिक क्लासेन, बेन लॉफलिन और श्रेयस गोपाल को टीम में जगह मिली है।
- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले करेगी गेंदबाजी।
- बैंगलोर और राजस्थान के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में राजस्थान 19 रनों से जीत दर्ज की थी। राजस्थान ने आरसीबी के खिलाफ 217/4 का स्कोर खड़ा करते हुए उसे 198/6 के स्कोर पर रोकते हुए 19 रन से जीत हासिल की थी।
- इस मैच में जीत हासिल करना राजस्थान रॉयल्स के लिए इसलिए भी आसान नहीं होगा क्योंकि उसके दो स्टार खिलाड़ी जोस बटलर और बेन स्टोक्स इंग्लैंड वापस लौट चुके हैं।
- जयपुर और बैंगलोर के बीच मैच शाम 4 बजे से खेला जाएगा, जबकि इस मैच के लिए टॉस 3.30 बजे होगा।
- राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2018 का 53वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, हेनरिक क्लासेन, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, ईश सोढ़ी, जयदेव उनादकट और बेन लाफलिन।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, मोइन अली, मंदीप सिंह, कोलिन डि ग्रैंडहोम, सरफराज खान, उमेश यादव, टिम साउदी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।