IPL 2018: ऑरेंज और पर्पल कैप पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ियों का कब्जा, देखिए पूरी लिस्ट

राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद खास बात ये रही कि ऑरेंज और पर्पल कैप पर अब दिल्ली के ही खिलाड़ियों का कब्जा हो गया है।

By विनीत कुमार | Published: May 3, 2018 11:29 AM2018-05-03T11:29:49+5:302018-05-03T11:30:35+5:30

ipl 2018 purple and orange cap holders updated and latest list | IPL 2018: ऑरेंज और पर्पल कैप पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ियों का कब्जा, देखिए पूरी लिस्ट

Delhi Daredevils team

googleNewsNext

नई दिल्ली, 3 मई: दिल्ली डेयरडेविल्स ने बुधवार को बारिश से प्रभावित मैच में राजस्थान रॉयल्स को चार रनों से हराकर आईपीएल-2018 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी है। राजस्थान के खिलाफ इस मैच के बाद खास बात ये रही कि ऑरेंज और पर्पल कैप पर अब दिल्ली के ही खिलाड़ियों का कब्जा हो गया है।

पर्पल और ऑरेंज कैप पर दिल्ली का कब्जा

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने राजस्थान के खिलाफ मैच में 3 ओवरों में 26 रन देकर दो विकेट झटके। इसके साथ ही इस आईपीएल सीजन में अब उनके नाम 13 विकेट हो गए हैं और पर्पल कैप पर उन्होंने कब्जा जमा लिया है। दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के सिद्धार्थ कौल हैं।

ऐसे ही आईपीएल सीजन में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत के नाम 375 रन हो गए हैं। पंत ने 9 मैचों की 9 पारियों में 41.67 की औसत और 180.29 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं। (और पढ़ें- IPL, KKR vs CSK: कोलकाता के सामने होम ग्राउंड पर चेन्नई की बड़ी चुनौती, मुकाबला आज)

आईपीएल-2108 में ऑरेंज कैप की रेस, टॉप-10 बल्लेबाज

1. ऋषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स): 7 पारी-375 रन
2. अंबाती रायूडु (चेन्नई सुपरकिंग्स): 8 पारी-370 रन
3. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर): 8 पारी-349 रन
4. केन विलियम्सन (सनराइजर्स हैदराबाद): 8 पारी-322 रन
5. श्रेयष अय्यर (दिल्ली डेयरडेविल्स): 9 पारी-307 रन
6. एम एस धोनी (चेन्नई सुपरकिंग्स): 8 पारी-286 रन
7. सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस): 8 पारी-283 रन
8. संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स): 8 पारी-282 रन
9. शेन वॉटसन (चेन्नई सुपरकिंग्स): 8 पारी- 281 रन
10. एबी डिविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर): 6 मैच-280 रन

आईपीएल-2108 में पर्पल कैप की रेस, टॉप-10 गेंदबाज

1. ट्रेंट बोल्ट (दिल्ली डेयरडेविल्स): 9 मैच-13 विकेट
2. सिद्धार्थ कौल (सनराइजर्स हैदराबाद):8 मैच-11 विकेट
3. मयंक मार्कंडे (मुंबई इंडियंस): 8 मैच-11 विकेट
4. उमेश यादव (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर): 8 मैच-11 विकेट
5. हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस) 7 मैच-11 विकेट
6. राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद): 8 मैच-10 विकेट
7. जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस): 8 मैच-9 विकेट
8. एंड्रयू टाय (किंग्स इलेवन पंजाब): 7 मैच-9 विकेट
9. मिशेल मैक्लेनीगन (मुंबई इंडियंस): 6 मैच- 9 विकेट
10. क्रुणाल पंड्या (मुंबई इंडियंस): 8 मैच- 8 विकेट

Open in app