IPL 2018 रिटेंशन: धोनी लौटे चेन्नई, गंभीर को KKR ने छोड़ा, जानिए किस टीम ने किया किसे रिटेन

आईपीएल की रिटेन लिस्ट सामने आ गई है, चेन्नई ने धोनी को किया रिटेन, आरसीबी ने कोहली को, केकेआर ने गंभीर को छोड़ा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 5, 2018 10:51 IST2018-01-04T20:50:57+5:302018-01-05T10:51:08+5:30

IPL 2018 Player Retention: Dhoni, Kohli retained but not Gambhir, Complete list of retained players | IPL 2018 रिटेंशन: धोनी लौटे चेन्नई, गंभीर को KKR ने छोड़ा, जानिए किस टीम ने किया किसे रिटेन

आईपीएल 2018 रिटेंशन

आईपीएएल 2018 में किस टीम ने किस खिलाड़ी को रिटेन किया, इससे सस्पेंस खत्म हो गया। 4 जनवरी को आठों फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी है। दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने एमएस धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया है। 

वहीं चेन्नई की ही तरह दो साल के बैन के बाद लौटी राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को ही रिटेन किया है। लेकिन उसने अजिंक्य रहाणे को रिटेन नहीं किया है।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और युवा सरफराज खान को रिटेन किया है। लेकिन उसने बिग हिटर क्रिस गेल को नहीं रिटेन किया। 

सबसे चौंकाने वाला नाम रहा कोलकाता को अपनी कप्तानी में दो आईपीएल खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर का, जिन्हें कोलकाता ने रिटेन नहीं किया और नीलामी के लिए भेज दिया। कोलकाता ने सुनील नारायण और आंद्रे रसेल ने रिटेन किया है।

वहीं मुबंई इंडियंस ने आशानुरूप कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया।

दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवा ऋषभ पंत और श्रेय अय्यर के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को भी रिटेन किया। 

सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार को रिटेन किया है। लेकिन उसने टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन और अफगानिस्तान के युवा स्पिनर रादिश खान को रिटेन नहीं किया है।

किंग्स इलेवन पंजाब ने सिर्फ बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को ही रिटेन किया है।

आईपीएल में किस टीम ने किया किसे रिटेन

चेन्नई सुपर किग्सः एमएस धोनी (15करोड़ रुपये), सुरेश रैना (11 करोड़ रुपये), रवींद्र जडेजा (7 करोड़ रुपये)


राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (12 करोड़ रुपये)


कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नारायण (8.5 करोड़ रुपये), आंद्रे रसेल (7 करोड़ रुपये)


दिल्ली डेयरडेविल्स: ऋषभ पंत (8 करोड़ रुपये), क्रिस मॉरिस (7.1 करोड़ रुपये) श्रेयस अय्यर (7 करोड़ रुपये)


मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (15 करोड़ रुपये), हार्दिक पंड्या (11 करोड़ रुपये), जसप्रीत बुमराह (7 करोड़ रुपये)


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (17 करोड़ रुपये), एबी डिविलियर्स (11 करोड़ रुपये), सरफराज खान (1.75 करोड़ रुपये)


सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (12 करोड़ रुपये), भुवनेश्वर कुमार (8 करोड़ रुपये)


किंग्स इलेवन पंजाब: अक्षर पटेल (6.75 करोड़ रुपये)




टीमों के पास नीलामी के लिए बचा है कितना पैसा
चेन्नई सुपरकिंग्स: 47 करोड़ रुपये
दिल्ली डेयरडेविल्स: 47 करोड़ रुपये
किंग्स इलेवन पंजाब: 67.5 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइटराइडर्स: 59 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस: 47 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स: 67.5 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 49 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद: 59 करोड़ रुपये

किस टीम के पास बचे हैं कितने राइट टू मैच कार्ड
चेन्नई: 2
दिल्ली: 2
मुंबई: 2
किंग्स इलेवन पंजाब: 3
कोलकाता: 3
आरसीबी: 2
राजस्थान: 3
हैदराबाद: 3

आठ टीमों ने कुल 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। आईपीएल की नीलामी 27 और 28 जनवरी को बेंगलुर में होगी।

Open in app