IPL 2018: ऑरेंज कैप की रेस में चेन्नई का ये बल्लेबाज सबसे आगे, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज

IPL 2018, Orange cap: इस साल भी बल्लेबाजों के बीच ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने के लिए हो रही है रोचक जंग

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 25, 2018 05:58 PM2018-04-25T17:58:25+5:302018-04-28T12:18:25+5:30

IPL 2018: Orange cap holders updated and latest list | IPL 2018: ऑरेंज कैप की रेस में चेन्नई का ये बल्लेबाज सबसे आगे, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज

अंबाती रायूडु

googleNewsNext

हर बार की तरह इस आईपीएल सीजन में भी ऑरेंज कैप के लिए बल्लेबाजों के बीच रोचक जंग देखने को मिल रही है। अब तक हुए आधे सीजन के बाद भी ये बता पाना मुश्किल है कि इसमें अंत तक कौन बाजी मारेगा। टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे स्टार बल्लेबाज मौजूद हैं। आइए एक नजर डालें ऑरेंज कैप की रेस में आगे चल रहे टॉप-10 बल्लेबाजों पर। 

ऑरेंज कैप की रेस में आगे हैं ये टॉप-10 बल्लेबाज

1.अंबाती रायूडु (चेन्नई सुपरकिंग्स): 6 मैच-283 रन

2.एबी डिविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर): 6 मैच-280 रन

3.लोकेश राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब): 7 मैच-268 रन

4.केन विलियम्सन (सनराइजर्स हैदराबाद) 7 मैच-259 रन

5.क्रिस गेल (किंग्स इलेवन पंजाब): 4 मैच-252 रन

6.विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर): 6 मैच-249 रन

7.श्रेयश अय्यर (दिल्ली डेयरडेविल्स): 7 मैचों-244 रन

8.संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स): 6 मैच-239 रन

9.सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस): 6 मैच-230 रन

10.ऋषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स): 7 मैच-227 रन

(पढ़ें: IPL 2018: पर्पल कैप की रेस में ये युवा गेंदबाज हुआ सबसे आगे, जानिए टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट) 

Open in app