नई दिल्ली, 30 मार्च: आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में शुमार चेन्नई सुपरकिंग्स दो साल के बैन के बाद इस साल वापसी के लिए तैयार है। चेन्नई की टीम स्पॉट फिक्सिंग बैन की वजह से 2016 और 2017 में आईपीएल नहीं खेल पाई। अब इस टीम ने न सिर्फ वापसी की है बल्कि उसे दो खिताब जिताने वाले एमएस धोनी को एक बार फिर से अपना कप्तान नियुक्त किया है। धोनी 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद से ही लगातार आठ सालों तक चेन्नई के कप्तान रहे थे।
हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स के एक इवेंट के दौरान इस टीम की आईपीएल में वापसी के बारे में बताते हुए धोनी भावुक हो गए। आमतौर पर सार्वजनिक जगहों पर धोनी को भावुक होते हुए कही देखा जाता है। लेकिन इस इवेंट में चेन्नई के बारे में बताते हुए उनका गला रुंध गया। धोनी ने कहा, 'आप अपने चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ हर चीज से गुजरते हैं। लेकिन अगला क्या है वही हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम वापस आ गए हैं, एक कोर टीम के रूप में। सभी समर्थकों को शुक्रिया।'
धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने अब तक दो बार 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जीता है। धोनी अब तक आईपीएल में 159 मैचों में 136.75 की स्ट्राइक रेट से 3561 रन बना चुके हैं, जिनमें 17 अर्धशतक शामिल हैं।