आईपीएल के मैच टाइमिंग में नहीं होगा बदलाव, जानिए किस समय होंगे मुकाबले

स्टार पहली बार लीग का प्रसारण करेगा। इससे पहले लीग का प्रसारण अधिकार सोनी नेटवर्क्‍स के पास था।

By सुमित राय | Published: February 15, 2018 12:57 PM

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के आयोजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आईपीएल 2018 की शुरुआत 6 अप्रैल को मुंबई में ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी, जबकि पहला मैच 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई में ही खेला जाएगा। 51 दिनों तक चलने वाले आईपीएल का आयोजन 7 अप्रैल से 27 मई तक 9 शहरों में किया जाएगा।

मैचों के समय में नहीं होगा बदलाव

आगामी लीग में 12 मैच ऐसे हैं, जो चार बजे शाम से खेले जाएंगे जबकि 48 मैच आठ बजे से खेले जाएंगे। हालांकि लीग के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने कुछ दिनों पहले कहा था कि इस साल रात आठ बजे की बजाय सात बजे से मैच खेले जाएंगे और पहले जो मैच चार बजे से हुआ करते थे, वे 5.30 बजे से होंगे। स्टार पहली बार लीग का प्रसारण करेगा। इससे पहले लीग का प्रसारण अधिकार सोनी नेटवर्क्‍स के पास था।

IPL 2018: यहां देखें कब-कब खेले जाएंगे कौन-कौन से मैच

इस साल भी आईपीएल में 8 टीमें लेंगी हिस्सा

बता दें कि मैच फिक्सिंग मामले में दो साल के बैन के बाद इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीम की वापसी हो रही है, जो गुजरात लायंस और पुणे वॉरियर्स की जगह लेंगी। वहीं इसके अलावा इस बार मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें हिस्सा लेंगी।

ये रहे हैं आईपीएल के विनर्स

अब तक खेले गए आईपीएल के 10 सीजन में मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी अपने नाम की है। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 3 बार खिताब अपने नाम किया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दो बार और कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार खिताब जीता है। राजस्थान रॉयल्स की टीम साल 2008 में खेले गए पहले सीजन के आईपीएल में चैम्पियन बनी थी, वहीं डेक्कन चार्जर्स ने 2009 में और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने यह ट्रॉफी अपने नाम की।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या