IPL, RR VS MI: गौतम ने ऐसे दिलायी रॉयल्स को मुंबई इंडियंस पर तीन विकेट से रोमांचक जीत

स्टोक्स और सैमसन क्रीज पर थे लेकिन आवश्यक रन रेट लगातार बढ़ता जा रहा था। आखिर में कृष्णप्पा गौतम ने जिम्मेदारी संभाली।

By भाषा | Published: April 23, 2018 12:24 AM2018-04-23T00:24:27+5:302018-04-23T00:37:27+5:30

ipl 2018 krishnappa gowtham guides rajasthan royals win against mumbai indians 21st match | IPL, RR VS MI: गौतम ने ऐसे दिलायी रॉयल्स को मुंबई इंडियंस पर तीन विकेट से रोमांचक जीत

Krishnappa Gowtham

googleNewsNext

जयपुर, 22 अप्रैल: कृष्णप्पा गौतम ने 11 गेंदों पर नाबाद 33 रन की धमाकेदार पारी खेलकर रविवार को राजस्थान रॉयल्स को उतार चढ़ाव से भरे आईपीएल मैच में मुंबई इंडियन्स पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। 

संजू सैमसन (39 गेंदों पर 52) और बेन स्टोक्स (27 गेंदों पर 40) के बीच तीसरे विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी के बावजूद रॉयल्स आखिरी ओवरों तक बैकफुट पर दिख रहा था। गौतम ने तब जिम्मा संभाला जब टीम को 17 गेंदों पर 43 रन चाहिए थे और फिर मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाकर टीम का स्कोर 19.4 ओवर में सात विकेट पर 168 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया।

मुंबई ने इससे पहले सात विकेट पर 167 रन बनाये थे। उसकी तरफ से सूर्यकुमार यादव (47 गेंदों पर 72) और इशान किशन (42 गेंदों पर 58) ने दूसरे विकेट के लिये 129 रन जोड़कर अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलायी थी लेकिन मुंबई अंतिम 35 गेंदों पर केवल 37 रन बना पाया और इस बीच उसने छह विकेट गंवाये कीरन पोलार्ड (नाबाद 21) ही दोहरे अंक में पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। (और पढ़ें- RR VS MI: जोफ्रा आर्चर ने अपने पहले IPL मैच में मचाई सनसनी, एक ओवर में झटके तीन विकेट)

आखिर में मैच का नायक 29 वर्षीय आलराउंडर गौतम रहे जिन्होंने मुशफिकुर रहमान की 18वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाया और फिर जसप्रीत बुमराह के अगले ओवर में भी दो चौके लगाये। रॉयल्स को आखिरी ओवर में दस रन की दरकार थी। गौतम ने हार्दिक पंड्या पर पहले चौका और फिर मिडविकेट पर विजयी छक्का लगाया। 

रॉयल्स की यह छह मैचों में तीसरी जीत है जबकि पहले तीन मैच गंवाने वाली मुंबई की टीम की यह पांच मैचों में चौथी हार है। 

खराब रही रॉयल्स की शुरुआत

रॉयल्स ने पारी का आगाज करने के लिये उतरे राहुल त्रिपाठी (09) और कप्तान अंजिक्य रहाणे (14) के विकेट पावरप्ले में गंवा दिये थे। त्रिपाठी ने क्रुणाल पंड्या की गेंद पर मिड आन पर आसान कैच थमाया तो रहाणे ने लंबा शॉट खेलने के प्रयास में मिडविकेट पर कैच दिया।

रॉयल्स की जिम्मेदारी सैमसन और स्टोक्स पर थी लेकिन ये पहले दस ओवर तक स्कोर को 70 रन तक ही पहुंचा पाए। पावरप्ले के बाद अगले चार ओवरों में केवल एक बार गेंद सीमा रेखा तक पहुंची। स्टोक्स ने मिशेल मैकलेनगेन की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर चुप्पी तोड़ी। स्टोक्स और सैमसन क्रीज पर थे लेकिन आवश्यक रन रेट लगातार बढ़ता जा रहा था। रॉयल्स 13वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचा। ऐसे समय में हार्दिक पंड्या ने यॉर्कर पर स्टोक्स का लेग स्टंप थर्रा दिया।  (और पढ़ें- IPL 2018: सुरैश रैना ने किया फिर कमाल, विराट कोहली को इस मामले में छोड़ दिया पीछे)

जब टीम को आखिरी चार ओवरों में 44 रन चाहिए थे तब बुमराह ने सैमसन और जोस बटलर को लगातार गेंदों पर आउट करके रायल्स के खेमे में सनसनी फैला दी। लेकिन के गौतम के इरादे कुछ और थे और उन्होंने पासा पलटने में देर नहीं लगायी। मुंबई की तरफ से बुमराह और हार्दिक पंड्या ने दो दो विकेट लिये। 

सूर्यकुमार और ईशान के नाम रही मुंबई की पारी 

इससे पहले मुंबई की पारी सूर्यकुमार और ईशान के इर्द गिर्द घूमती रही लेकिन रायल्स के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की। उसकी तरफ से आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे जोफ्रा आर्चर ने 22 रन देकर तीन विकेट जबकि धवल कुलकर्णी ने 32 रन देकर दो विकेट लिये।  पहला विकेट जल्द गिरने के बाद ईशान और सूर्यकुमार ने जिम्मेदारी संभाली और 11वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। इससे उन्होंने अपनी शतकीय साझेदारी भी पूरी की। 

इस बीच सूर्यकुमार ने अधिक तेजी दिखायी। उन्होंने श्रेयस गोपाल पर कवर क्षेत्र के ऊपर से खूबसूरत छक्का जड़कर 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। ईशान का इसी ओवर में काउ कार्नर पर लगाया गया छक्का भी दर्शनीय था। सूर्यकुमार को 55 रन के निजी योग पर जीवनदान भी मिला। 

ईशान ने अपने अर्धशतक के लिये 35 गेंदें खेली। इस तरह से इन दोनों ने डेथ ओवरों के लिये अच्छा मंच तैयार कर दिया था लेकिन रॉयल्स के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और उन्होंने रन गति पर अंकुश लगाने के साथ विकेट भी निकाले। 

कुलकर्णी ने ईशान को विकेट के पीछे कैच कराकर शतकीय साझेदारी तोड़ी। सूर्यकुमार ने भी जयदेव उनादकट (31 रन देकर एक विकेट) के अगले ओवर में हवा में गेंद लहराकर पवेलियन की राह पकड़ी जबकि रोहित केवल एक गेंद का सामना करने के बाद रन आउट हो गये। इशान ने चार चौके और तीन छक्के जबकि सूर्यकुमार ने छह चौके और तीन छक्के लगाये। 

जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी

तेज गेंदबाज आर्चर ने क्रुणाल पंड्या (सात) के रूप में आईपीएल का अपना पहला विकेट लिया और फिर इसी ओवर में उनके छोटे भाई हार्दिक (चार) और मिशेल मैकलीनगन की गिल्लियां बिखेरी। (और पढ़ें- सचिन तेंदुलकर की 20 साल पुरानी वो तूफानी पारी, मोहम्मद कैफ ने ऐसे किया याद)

Open in app