IPL 2018: पंजाब की हार के बावजूद चमका केएल राहुल का बल्ला, लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

KL Rahul: केएल राहुल ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 60 गेंदों में 94 रन की शानदार पारी खेली

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 17, 2018 09:52 AM2018-05-17T09:52:38+5:302018-05-17T09:52:38+5:30

IPL 2018: KL Rahul makes new records in Kings XI Punjab defeat vs Mumbai Indians | IPL 2018: पंजाब की हार के बावजूद चमका केएल राहुल का बल्ला, लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ खेली 94 रन की पारी

googleNewsNext

नई दिल्ली, 17 मई: केएल राहुल (94) की दमदार पारी के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम बुधवार को आईपीएल 2018 के एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स से 3 रन से हार गई। इस मैच में मुंबई ने पहल बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाए और इसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन ही बना सकी। 
हार के बावजूद केएल राहुल ने रचा नया इतिहास

पंजाब के लिए केएल राहुल ने एक बार फिर से जबर्दस्त बैटिंग की और 60 गेंदों में 94 रन की जोरदार पारी खेली। लेकिन दूसरे छोर से समर्थन न मिलने के कारण वह पंजाब को जीत नहीं दिला पाए। लेकिन केएल राहुल ने अपनी इस दमदार पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

एक सीजन में चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने बाले बल्लेबाज बने

केएल राहुल एक आईपीएल सीजन में लक्ष्य का पीछा (चेज) करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल इस सीजन में अब तक लक्ष्य का पीछा करते हुए 472 रन बना चुके हैं, उन्होंने इस मामले में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 468 रन बनाए थे। वहीं 2014 में रॉबिन उथप्पा ने केकेआर के लिए 457 रन बनाए थे।

एक सीजन में चेज में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने बाले बल्लेबाज

केएल राहुल ने आईपीएल 2018 में 6 अर्धशतक लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक सीजन में चेज करते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। केएल राहुल से पहले 2016 में डेविड वॉर्नर ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 अर्धशतक लगाए थे। इन दोनों के अलावा 2016 में ही रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए चेज करते हुए 5 अर्धशतक जड़े थे। (पढ़ें: IPL 2018, MI vs KXIP: बेकार गई केएल राहुल की 94 रनों की पारी, मुंबई ने पंजाब को 3 रनों से हराया)

एक सीजन में 600 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज 

केएल राहुल ने अपनी दमदार पारी की बदौलत इस सीजन में अपने 600 रन पूरे किए। राहुल एक सीजन में 600 रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले विराट कोहली (दो बार), रॉबिन उथप्पा और सचिन तेंदुलकर ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। राहुल इस सीजन में अब तक 13 मैचों में 652 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर हैं। (पढ़ें: IPL: पंजाब को हरा प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंची मुंबई, प्लेऑफ की उम्मीद कायम)

IPL के एक सीजन में 600 प्लस रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

973 विराट कोहली (2016)
660 रॉबिन उथप्पा (2014)
652* केएल राहुल (2018)
634 विराट कोहली (2013)
618 सचिन तेंदुलकर (2010)

केएल राहुल इस सीजन में जबर्दस्त फॉर्म में रहे हैं और 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं। इतना ही नहीं इस सीजन में पंजाब के लिए हुई 50 रन से ज्यादा की 13 साझेदारियों में से 11 में केएल राहुल शामिल रहे हैं, जो दिखाता है कि वह इस सीजन में कितनी प्रचंड फॉर्म में रहे हैं।

Open in app