IPL 2018: ईशान किशन ने जड़ा धोनी स्टाइल में 'हेलिकॉप्टर शॉट' से छक्का, वीडियो वायरल

Ishan Kishan: केकेआर के खिलाफ मैच में ईशान किशन ने जड़ा धोनी स्टाइल में हेलिकॉप्टर शॉट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 10, 2018 08:35 IST

Open in App

नई दिल्ली, 10 मई: अपनी धमाकेदार बैटिंग से बुधवार को खेले गए आईपीएल मैच में मुंबई की जीत की इबारत लिखने वाले ईशान किशन के एक छक्के की खूब चर्चा हो रही है। मैन ऑफ द मैच ईशान किशन ने महज 21 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों से सजी 62 रन की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई को कोलकाता पर 102 रन की जोरदार जीत दिलाई। मुंबई ने ईडन गार्डंस में खेले गए इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 210 रन बनाए, जिसके जवाब में कोलकाता की  टीम ने 18.1 ओवर में 108 रन पर ही लुढ़क गई। 

मुंबई की जीत के हीरो रहे ईशान किशन ने अपनी तूफानी बैटिंग से कोलकाता की गेंदबाजी की बखिया उधेड़कर रख दी। उन्होंने अपनी 62 रन की तूफानी पारी में जो छक्के जड़े उनमें से चार छक्के तो कुलदीप यादव द्वारा फेंके गए पारी के 14वें ओवर में ही जड़ दिए। 

ईशान किशन ने जड़ा धोनी स्टाइल में 'हेलिकॉप्टर शॉट'

कुलदीप के 14वें ओवर की तीन गेंदों पर पहले ही छक्का जड़ चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज किशन ने कुलदीप की गेंद पर जो छक्का जड़ा, उसमें एमएस धोनी के फेमस 'हेलिकॉप्टर शॉट' की झलक दिखी। किशन के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। रोचक बात ये है कि धोनी और ईशान किशन एक ही राज्य झारखंड के लिए खेलते हैं और कई बार किशन की बैटिंग की तुलना धोनी  से होती है।  

किशन ने महज 17 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोक दिया, जो इस सीजन में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले केएल राहुल ने महज 14 गेंदों में अर्धशतक ठोकते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था।

इस मैच में जीत के साथ ही मुंबई ने 11वें मैच में अपनी पांचवी जीत दर्ज की और वह टॉप-4 में पहुंच गई है। वहीं कोलकाता की टीम इतने मैचों में इतनी ही जीत के बावजूद नेट रन रेट में पिछड़ने की वजह से पांचवें नंबर पर खिसक गई है।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2018मुंबई इंडियंसकोलकाता नाईट राइडर्सएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या