IPL 2018 Final: हैदराबाद के ये टॉप-5 स्टार, फाइनल में चेन्नई के लिए होंगे सबसे बड़ा 'खतरा'

IPL 2018 Final, CSK vs SRH: फाइनल में चेन्नई के खिलाफ हैदराबाद के ये टॉप-5 खिलाड़ी साबित होंगे सबसे बड़ा खतरा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 27, 2018 11:26 AM

Open in App

नई दिल्ली, 27 मई: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जब रविवार को चेन्नई के खिलाफ आईपीएल 2018 के फाइनल में उतरेगी तो उसकी नजरें दूसरी बार खिताब जीतने पर होंगी। हैदराबाद की टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची है और वह अब तक एक बार 2016 में खिताब जीत चुकी है। इस सीजन में हैदराबाद ने लीग चरण में 9 मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई किया था। 

हालांकि पहले क्वॉलिफायर समेत इस सीजन में वह तीन बार हुई भिड़ंत में हर बार चेन्नई से हारी है। लेकिन कप्तान केन विलियम्सन के प्रेरणादाई नेतृत्व में हैदराबाद की टीम इस खिताब की प्रबल दावेदार की तरह खेली है। आइए एक नजर डालते हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों पर, जिनका प्रदर्शन काफी हद तक तय करेगा फाइनल में हैदराबाद का भविष्य।

फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के इन टॉप-5 खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

1.राशिद खान: ये युवा अफगानी स्पिनर इस सीजन में हैदराबाद का सबसे बड़ा स्टार साबित हुआ है। वह अब तक 16 मैचों में 21 विकेट झटक चुके हैं और विपक्षी टीमों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हुए हैं। दूसरे क्वॉलिफायर में कोलकाता के खिलाफ उन्होंने बैटिंग से सबको चौंकाते हुए 10 गेंदों में 34 रन ठोकते हुए कोलकाता का सफर खत्म कर दिया था। फाइनल में वह चेन्नई के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे।

2.केन विलियम्सन: विलियम्सन ने इस सीजन में क्या गजब की बैटिंग की। हैदराबाद की टीम को  फाइनल तक ले जाने में विलियम्सन की बैटिंग का अहम योगदान रहा है। उन्होंने अब तक 16 मैचों में 688 रन बनाए हैं। फाइनल में हैदराबाद को जिस बल्लेबाज से सबसे ज्यादा उम्मीद होगी वह विलियम्सन ही हैं। (पढ़ें: IPL 2018 Final: खिताबी जंग आज, फाइनल में चेन्नई के ये टॉप-5 खिलाड़ी बढ़ाएंगे हैदराबाद की 'टेंशन')

3.शिखर धवन: ये स्टार ओपनर विलियम्सन के साथ मिलकर बैटिंग में हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत रहा है। धवन अब तक 15 मैचों में 471 रन बना चुके हैं। फाइनल में हैदराबाद को उनसे एक बार फिर बेहतरीन शुरुआत दिलाने की उम्मीद रहेगी।

4.सिद्धार्थ कौल: इस तेज गेंदबाज ने इस सीजन में हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाजी का मोर्चा क्या बेहतरीन ढंग से संभाला है। कौल अब तक 16 मैचों में 21 विकेट झटक चुके हैं और उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की नाकामी का असर अपनी टीम पर पड़ने नहीं दिया। फाइनल में वह चेन्नई के बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान लेंगे।  (पढ़ें: IPL 2018 Final: चेन्नई और हैदराबाद के बीच खिताबी भिड़ंत आज, जानिए किसका पलड़ा रहा है भारी)

5.संदीप शर्मा: संदीप ने कौल के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी का मोर्चा अच्छे से संभाला। वह अब तक 11 मैचों में 11 विकेट झटक चुके हैं। दूसरे क्वॉलिफायर में उन्होंने केकेआर के खिलाफ 2 विकेट झटके, फाइनल में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। (पढ़ें: IPL Final, CSK Vs SRH: केन विलियम्सन और धोनी के धुरंधर में कौन मारेगा बाजी, फैसला आज)

टॅग्स :सनराइज़र्स हैदराबादचेन्नई सुपर किंग्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)केन विलियम्सनराशिद खानशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या