IPL 2018 Final: खिताबी जंग आज, फाइनल में चेन्नई के ये टॉप-5 खिलाड़ी बढ़ाएंगे हैदराबाद की 'टेंशन'

IPL 2018 Final: CSK vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के इन टॉप-5 खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 27, 2018 10:26 AM2018-05-27T10:26:47+5:302018-05-27T10:26:47+5:30

IPL 2018 Final: CSK vs SRH, Chennai Top 5 players to watch out for in final vs Hyderabad | IPL 2018 Final: खिताबी जंग आज, फाइनल में चेन्नई के ये टॉप-5 खिलाड़ी बढ़ाएंगे हैदराबाद की 'टेंशन'

आईपीएल 2018 फाइनल, चेन्नई vs हैदराबाद

googleNewsNext

नई दिल्ली, 27 मई: चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम रविवार को जब हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2018 के फाइनल में उतरेगी तो उसकी नजरें अपना तीसरा खिताब जीतने पर होंगी। दो साल के बैन के बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस सीजन में अब तक धोनी की कप्तानी में चैंपियंस की तरह खेली है। चेन्नई ने लीग मैचों में 14 में से 9 मैच जीतते हुए नौवीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई और फिर पहले क्वॉलिफायर में हैदराबाद को हराते हुए सातवीं बार फाइनल में जगह बना ली। आइए एक नजर डालें चेन्नई के उन टॉप-5 खिलाड़ियों पर जिन पर रहेंगी फाइनल में सबकी निगाहें।

1. अंबाती रायुडू: रायुडू इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की बैटिंग के स्टार साबित हुए हैं। अब तक वह 15 मैचों में 153 के स्ट्राइक रेट से 586 रन बना चुके हैं, जिनमें 3 शतक और एक अर्धशतक शामिल है। पिछले दो मैचों से उनका बल्ला खामोश रहा है, ऐसे में वह फाइनल में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

2. एमएस धोनी: कप्तानी हो या बैटिंग इस सीजन में धोनी ने हर मामले में मिसाल पेश की है। वह अब तक 15 मैचों में 150.66 के स्ट्राइक रेट से 455 रन बना चुके हैं। क्वॉलिफायर में दबाव के क्षणों में उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर में छक्का जड़कर चेन्नई को जीत दिलाई। एक और बार उनकी दमदार बैटिंग चेन्नई को तीसरा आईपीएल खिताब दिला देगी। (पढ़ें: IPL 2018 Final: चेन्नई और हैदराबाद के बीच खिताबी भिड़ंत आज, जानिए किसका पलड़ा रहा है भारी)

3. सुरेश रैना: रैना इस सीजन में चेन्नई के स्टार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने अब तक 14 मैचों में 132.37 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए हैं, जिनमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। फाइनल में अगर रैना का बल्ला चला तो चेन्नई की राह आसान हो जाएगी।

4. शेन वॉटसन: वॉटसन इस सीजन में चेन्नई के लिए सरप्राइज पैकेज बनकर उभरे। वह अब तक 14 मैचों में एक शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 438 रन बना चुके हैं, साथ ही 6 विकेट भी झटके हैं। फाइनल में एक बार और चेन्नई को वॉटसन के कमाल की जरूरत पड़ेगी। (पढ़ें: IPL Final, CSK Vs SRH: केन विलियम्सन और धोनी के धुरंधर में कौन मारेगा बाजी, फैसला आज)

5. ड्वेन ब्रावो: इस बेहतरीन ऑलराउंडर ने इस सीजन में अब तक 15 मैचों में 141 रन बनाने के अलावा 13 विकेट झटके हैं। दूसरे क्वॉलिफायर में उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 2 विकेट झटके थे। इस सीजन के पहले ही मैच में मुंबई के खिलाफ उन्होंने 30 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से 68 रन ठोकते हुए जिस अंदाज में चेन्नई को जीत दिलाई थी, उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

Open in app