IPL, DD vs RCB: अंतिम स्थान से बचने के लिए आरसीबी से भिड़ेगी दिल्ली, शाम 8 बजे मुकाबला

अब डेयरडेविल्स का सामना ऐसी टीम से जिसकी स्थिति कमोबेश उसी की तरह है। आरसीबी पिछले साल आठवें और अंतिम स्थान पर रही थी।

By भाषा | Updated: May 12, 2018 08:23 IST2018-05-12T08:23:43+5:302018-05-12T08:23:43+5:30

IPL 2018, DD vs RCB: Delhi Daredevils vs Royal Challengers Bangalore 45th Match Preview | IPL, DD vs RCB: अंतिम स्थान से बचने के लिए आरसीबी से भिड़ेगी दिल्ली, शाम 8 बजे मुकाबला

IPL 2018, DD vs RCB: Delhi Daredevils vs Royal Challengers Bangalore 45th Match Preview

नई दिल्ली, 12 मई। कोच बदला, कप्तान बदला, यहां तक कि पूरी टीम बदल डाली, लेकिन नहीं बदली तो दिल्ली डेयरडेविल्स की किस्मत जो इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार छठे वर्ष प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। अब एक और संघर्षरत टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अंतिम स्थान पर आने से बचने के लिए जोर आजमाइश करेगी।

फ्रेंचाइजी ने कोच के साथ पूरी टीम बदल डाली

डेयरडेविल्स पिछले पांच वर्षों में शीर्ष पांच में जगह बनाने में नाकाम रही थी। इस बार उसने |स्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग को कोच बनाया, कोलकाता नाइटराइडर्स को दो खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर को कमान सौंपी, आईपीएल की नई नीलामी में पूरी टीम बदल डाली, लेकिन परिणाम जस का तस रहा और लगातार छठे वर्ष टीम का अंतिम तीन स्थानों पर बने रहना लगभग तय लग रहा है।

गंभीर भी नहीं बदल पाए दिल्ली की किस्मत

गंभीर के बीच में कप्तानी छोड़ने और श्रेयस अय्यर के कमान संभालने के बाद भी दिल्ली डेयरडेविल्स की किस्मत नहीं बदली। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में उसके खिलाड़ी एक इकाई के रूप में खेलने में असफल रहे। क्षेत्ररक्षण में उसने कई बार अक्षम्य गलतियां की और अब आलम यह है कि 11 मैचों में केवल तीन जीत से उसकी टीम लीग चरण के समाप्त होने से एक सप्ताह से भी अधिक समय पहले प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई।

एक जैसे हैं आरसीबी और दिल्ली के हालात

अब डेयरडेविल्स का सामना ऐसी टीम से जिसकी स्थिति कमोबेश उसी की तरह है। विराट कोहली की अगुवाई वाली रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पिछले साल आठवें और अंतिम स्थान पर रही थी। इस बार उसने भी तीनों महत्वपूर्ण विभागों में कभी कभार एकजुटता दिखायी और उसके भी तीन जीत से केवल छह अंक हैं। अंतर इतना है कि उसने दिल्ली से एक मैच कम खेला है और अगर-मगर की किसी धुंधली तस्वीर को जीवंत बनाये रखने के लिए कल वह डेयरडेविल्स का सामना करेगी।

आरसीबी के लिए अच्छी खबर यह है कि उसने 17 अप्रैल 2016 के बाद डेयरडेविल्स से कोई मैच नहीं गंवाया है और उसकी टीम अपने इस प्रतिद्वंद्वी पर लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

होम ग्राउंड पर खेलेगी दिल्ली की टीम

डेयरडेविल्स अपने आखिरी मैचों को घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर खेल रही है, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों नौ विकेट की हार से उसकी धुंधली उम्मीदें भी समाप्त हो गयी। रिषभ पंत की नाबाद 128 रन की पारी भी टीम के काम नहीं आ पायी। शिखर धवन के नाबाद 92 और केन विलि​यमसन के नाबाद 83 रन के सामने उनका प्रयास बेकार चला गया। पंत का शतक आईपीएल की सबसे बड़ी ऐसी पारी बन गयी जो टीम को जीत नहीं दिला सकी।

असल में पिछले कुछ मैचों में डेयरडेविल्स की बल्लेबाजी पंत के इर्द गिर्द ही घूमती रही। इसके युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के नाम पर अभी 11 मैचों में 521 रन दर्ज हैं। पिछले चार मैचों में से तीन में उन्होंने 50 से ​अधिक रन बनाये। वह बाकी बचे तीन मैचों में अपनी इस फार्म को जारी रखकर टूर्नामेंट के आखिर में 'ओरेंज कैप' के लिये दौड़ में बने रहने की कोशिश करेंगे।

पंत के अलावा कप्तान अय्यर (354) और युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव (छह मैचों में 214) ही अच्छा प्रदर्शन कर पाये हैं। ये तीनों बल्लेबाज अब कोहली के सामने अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश करके भारतीय कप्तान को प्रभावित करना चाहेंगे।

कोहली का भी है यह घरेलू मैदान

आरसीबी के लिए भी कोहली (396 रन) सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन वह भी एबी डिविलियर्स (286), मनदीप सिंह (232) और क्विंटन डिकाक (201) की तरह टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं। कोहली का यह घरेलू मैदान है और वह जानते हैं कि यहां उन्हें दर्शकों का भरपूर समर्थन मिलेगा। आरसीबी का कप्तान अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करना चाहेंगे।

डेयरडेवि​ल्स की तरह पिछले दो मैच गंवाने के बाद इस मैच में उतर रही आरसीबी को भी गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों ने निराश किया है। दिल्ली से अगर ट्रेंट बोल्ट (13 विकेट) को दूसरी तरफ से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला तो आरसीबी के उमेश यादव (14 विकेट) भी एक अदद साथी के लिये तरसते रहे हैं। आरसीबी के तुरूप के इक्के युजवेंद्र चहल इस बार अब तक खास कमाल नहीं दिखा पाये हैं।

कुल मिलाकर जिस तरह की परिस्थितियां हैं उसे देखते हुए कल जिस भी टीम का गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण अच्छा रहेगा उसकी जीत की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। वैसे भी कोटला की पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा करना आसान नहीं है और ऐसे में गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में ढिलाई महंगी पड़ सकती है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित) -

दिल्ली टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), गौतम गंभीर, रिषभ पंत, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, मनजोत कालरा, क्रिस मॉरिस, ग्लेन मैक्सवेल, कॉलिन मुनरो, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, हर्शल पटेल, डेनियल क्रिश्चियन, जयंत यादव, गुरकीरत मानसिंह, अभिषेक शर्मा, नमन ओझा, मोहम्मद शमी, कैगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, आवेश खान, शाहबाज नदीम, ट्रेन्ट बोल्ट, संदीप लैमीछाने और सयन घोष।

बैंगलोर टीम : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, ब्रेंडन मैक्कुलम, क्विंटन डिकॉक, पार्थिव पटेल, ममन वोहरा, मनदीप सिंह, क्रिस वोक्स, कॉलिन डि ग्रैंडहोमी, मोइन अली, कोरी एंडरसन, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, खुलवंत खजरोलिया, अनिकेत चौधरी, नवदीप सैनी, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद सिराज, और टिम साउदी।

Open in app