IPL इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी चेन्नई, हैदराबाद को हराने का बनाया रिकॉर्ड

हैदराबाद के खिलाफ इस जीत के साथ ही चेन्नई ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो अब तक कोई भी टीम नहीं कर पाई।

By सुमित राय | Published: May 28, 2018 12:00 AM

Open in App

शेन वाटसन (57 गेंदों में नाबाद 117 रन) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2018 का खिलाब अपने नाम कर लिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 178 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था। हैदराबाद के गेंदबाजों ने इस सीजन में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसे देखकर लग रहा था कि चेन्नई के लिए यह जीत बेहद मुश्किल होगी, लेकिन वाटसन ने एक छोर पर अकेले खड़े होकर हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और चेन्नई को 18.3 ओवरों में ही 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

हैदराबाद के खिलाफ इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो अब तक खेले आईपीएल के 11 सीजन में कोई भी टीम नहीं कर पाई। सनराइजर्स को इस मैच में मात देने के साथ ही एक सीजन में किसी टीम को चार बार मात देने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले कोई भी टीम किसी विरोधी टीम को चार बार नहीं हरा पाई थी।

आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद के खिलाफ जीत की शुरुआत 22 अप्रैल को खेले गए लीग मैच से की थी। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 6 विकेट गंवाकर 178 रन ही बना पाई और चेन्नई ने यह मैच 4 रन से जीत लिया।

इसके बाद 13 मई को खेले गए दूसरे लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट गंवाकर 179 का स्कोर बनाया था। इसके बाद चेन्नई ने 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

लीग के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का सामना क्वालिफायर 1 में फिर सनराइजर्स हैदराबाद से हुई और यहां भी चेन्नई ने बाजी मारी। चेन्नई ने इस मैच में हैदराबाद को 2 विकेट से हराया था। पहले क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए थे। चेन्नई की टीम ने 140 रनों के लक्ष्य को 8 विकेट गंवाकर फाफ डु प्लेसिस के 67 रनों की नाबाद पारी के दमपर हासिल कर लिया था।

चेन्नई और हैदराबाद का एक बार फिर सामना आईपीएल 2018 के फाइनल में हुआ और यहां भी बाजी चेन्नई ने मारी। चेन्नई ने फाइनल मैच में हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने लक्ष्य को शेन वॉटसन (117*) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 2 विकेट गंवाकर 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)क्रिकेट रिकॉर्डचेन्नई सुपर किंग्ससनराइज़र्स हैदराबादएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या